The Lallantop

अलमारी में रखा फोन अचानक से फट गया, वजह घटिया चार्जिंग और सस्ती बैटरी नहीं थी

घर में रखा हुआ पुराना मोबाइल दुर्घटना का कारण बन सकता है. अलमारी या बक्से में रखा पुराना फोन कभी भी फट (mobile explosion caught on camera) सकता है. इसलिए पुराने फोन को घर में मत ही रखिए. वैसे अगर आपको पुराना फोन रखना ही है तो उसको बंद करके क्यों रखना. हम आपको पुराने फोन के कुछ बढ़िया जुगाड़ बताते हैं. आजमा कर देख लीजिए.

Advertisement
post-main-image
आलमारी में रखा फोन फट गया

मोबाइल ब्लास्ट होने और बैटरी फटने की कई घटनाओं से आप वाकिफ होंगे. आज भी हम आपको ऐसी ही एक घटना (mobile explosion caught on camera) के बारे में बताएंगे मगर इस बार फोन की कोई गलती नहीं होगी. माने फोन फटने की अधिकतर घटनाओं में फोन की गलती मानी जाती है. बोले तो लगातार चार्जिंग कर दी या सस्ती बैटरी लगा दी. मगर इस बार फोन की कोई गलती नहीं है. वो तो शायद कब से कह रहा था कि भईया देख लो. मुझे हटा दो वरना मैं फट जाऊंगा. मगर उस बेचारे की किसी ने सुनी नहीं. अब वो फट गया. आगे जो हुआ वो जान लीजिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मोबाइल फटने की इस घटना को शेयर किया है BEYOND KIRTI नाम के अकाउंट ने. कीर्ति के घर में अचानक से पटाखे जैसी आवाज आई और जब उन्होंने कमरे के अंदर देखा तो बस धुआं ही धुआं. पता चला कि अलमारी में रखा मोबाइल फट गया था. मोबाइल जो कई महीनों से इस्तेमाल में नहीं था वो फट गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ मगर घर में और कई चीजों का नुकसान जरूर हुआ. गौर करने वाली बात यह है कि फोन ना तो इस्तेमाल में था और ना चार्जिंग में लगा हुआ था. फिर भी फट गया. इसके पीछे है इसमें लगी हुई है बैटरी.

दरअसल फोन में लगी होती है Li-ion बैटरी जो समय के साथ खराब होती जाती है. उदाहरण के लिए घड़ी और रेडियो में लगने वाले सेल को ही देख लीजिए. आपने नोटिस किया होगा कि कुछ समय के बाद यह लीक होने लगते हैं. इसमें से निकलने वाला एसिड डिवाइस भी खराब करता है. फोन में भी यही होता है. वीडियो पूरा देखने से पता चलता है कि एक पुराना फोन आलमारी में रखा था.

Advertisement

बैटरी ने अपना काम किया और वो फट गई. आपके साथ ऐसा नहीं हो इसलिए पहले तो पुराने फोन को घर में रखना बंद कीजिए. जब नया फोन है तो पुराने को सेल कर दीजिए. अब जो आपको पुराना फोन रखना है तो अच्छा यही होगा कि उसे खुले और हवादार जगह में रखिए. अलमारी और बक्से में एकदम नहीं. अगर हो सके तो पास की किसी दुकान से जाकर फोन की बैटरी अलग निकलवा लीजिए.

वैसे अगर आपको पुराना फोन रखना ही है तो उसको बंद करके क्यों रखना. हम आपको पुराने फोन के कुछ बढ़िया जुगाड़ बताते हैं. आजमा कर देख लीजिए.  

पुराना स्मार्टफोन भी काम का है, आप भी जान लो...

Advertisement

वीडियो: IAS टीना डॉबी को किसने 'रील स्टार' कहा? हिरासत में छात्र नेता

Advertisement