नवदीप सैनी ने शेन वाट्सन के हेलमेट पर गेंद दागकर IPL में हाजिरी दर्ज करवा दी है
सैनी को आरसीबी ने 3 करोड़ रुपए की कीमत चुकाकर खरीदा है.
Advertisement
आईपीएल शुरू हो गया है. सीजन का पहला ही मैच मजेदार रहा. पहले ही मैच में एक मजेदार गेंदबाज भी दिख गया. नाम है नवदीप सैनी. नवदीप इस बार कोहली की टीम आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. और इससे भी खास बात ये कि ये लगातार 140 से पार की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं. चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में पारी दूसरा ओवर तो देखा ही होगा जब शेन वॉटसन पहली बार इस बॉलर को फेस कर रहे थे. पिच स्लो थी और वॉटसन पुलशॉट मारने में माहिर. मगर सैनी ने जो बाउंसर फेंकी उसे वॉटसन पढ़ नहीं पाए औऱ गेंद सीधे हेलमेट पर लगी. स्लो पिच पर सैनी की ये गेंद लाजवाब थी. इसके बाद भी 143 की स्पीड से सैनी ने गेंद की. विकेट कोई नहीं मिला मगर अपने 4 ओवरों में सैनी ने सिर्फ 16 रन दिए. वीडियो में जानिए कैसा रहा है इस तेज़ गेंदबाज़ का आईपीएल तक का सफ़र.
Advertisement
Advertisement