मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. भारत की पहली पारी के 358 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 225 रन बना लिए हैं. वो भी महज दो विकेट खोकर. इस दौरान इंडियन बॉलिंग अटैक बिल्कुल बेअसर नजर आई. जिसको लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उन पर निशाना साधा है.
पंत की मेहनत पर बॉलर्स ने फेरा पानी, मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत स्थिती में
भारत की पहली पारी के 358 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 225 रन बना लिए हैं. वो भी महज दो विकेट खोकर. इस दौरान इंडियन बॉलिंग अटैक बिल्कुल बेअसर नजर आई.
.webp?width=360)
दरअसल, बुमराह को छोड़कर बाकी सारे बॉलर्स काफी महंगे साबित हुए. अंशुल कंबोज ने 4.8, सिराज ने 5.8, शार्दुल ने 7 और जडेजा ने 4.6 की इकोनॉमी से रन लुटाए. दूसरे सेशन में इन बॉलर्स ने मिलकर 5.5 की इकोनॉमी से रन दिए. इंग्लैंड की आक्रामक शुरुआत के बाद रवि शास्त्री ऑन-एयर भड़क उठे और भारतीय पेसर्स की गेंदबाज़ी को "बकवास" बताते हुए जमकर फटकार लगाई.
शास्त्री ने चेतावनी दी कि जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज और मोहम्मद सिराज को टी ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर और बॉलिंग कोच मॉर्न मोर्कल से कुछ "कड़े शब्द" सुनने पड़ सकते हैं. शास्त्री ने कहा,
बिलकुल भी अच्छी गेंदबाज़ी नहीं हुई. जब ये सेशन दोबारा देखेंगे, तो खासकर कुछ ऐसी बॉल जिस पर बॉउंड्री गया उसे देखकर लगेगा कि ये बहुत ही हल्की गेंदबाज़ी थी. कई बार तो बकवास जैसी.
जब एक साथी कमेंटेटर ने शास्त्री से पूछा कि क्या वो अब भी हेड कोच होते तो यही शब्द इस्तेमाल करते, तो शास्त्री ने कहा कि शायद वो खिलाड़ियों से उनकी लोकल भाषा में बात करते, जो सुनने में और भी हार्श लगती. उन्होंने कहा,
शायद थोड़े बेहतर शब्दों में बात करता. लेकिन लोकल भाषा में बात करता, जो और भी तीखी लगती. कोच और बॉलिंग कोच की तरफ से कुछ कड़े शब्द ज़रूर कहे जाएंगे. यही तरीका होता है बात रखने का. अगर कोच नहीं कह पाता, तो फिर आप आगे आकर वही बात साफ-साफ कह देते.
मैच की बात करें तो दूसरे दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 264 रन से आगे खेलना शुरू किया. स्कोर में दो रन ही जुड़ा था कि रविंद्र जडेजा के तौर पर टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा. वो 20 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर आउट हुए. इसके बाद शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर के बीच 48 रनों की पार्टनरशिप हुई. शार्दुल 41 और सुंदर 27 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे पंत ने 54 रनों की पारी खेली. टेलेंडर्स इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 358 रनों पर ऑलआउट हो गई.
जवाब में इंग्लैंड को उनके ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 166 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई. वो भी 5 से ज्यादा की रन रेट से. क्रॉली 84 रन बनाकर जडेजा की बॉल पर आउट हुए. जबकि बेन डकेट 94 के स्कोर पर अंशुल कंबोज की गेंद पर आउट हुए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 225 रन है. ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड फिलहाल पहली पारी के आधार पर 133 रन पीछे है.
वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है