The Lallantop
Logo

नागा शांति समझौताः क्या मोदी सरकार ये आखिरी मौका चूकने वाली है?

दुनिया की सबसे पुरानी इंसरजेंसी खत्म होने को थी. लेकिन अब बात पटरी से उतरने लगी है.

Advertisement
भारत में दुनिया की सबसे पुरानी ज़िंदा इंसरजेंसी चल रही है. कश्मीर में नहीं. नागालैंड में. माने वो राज्य, जहां भारत सरकार की नाक के नीचे उग्रवादी गुट अपनी सरकार चलाते हैं. कुछ नागा गुट चाहते हैं कि नागालैंड भारत से अलग, एक स्वतंत्र देश बने. हम आज़ाद नहीं हुए थे, उससे भी पहले से इसके लिए हिंसक संघर्ष चल रहा है. इसी इंसरजेंसी को कुचलने के लिए 1958 में AFSPA – आर्म्ड फोर्सेस (स्पेशल पावर्स) ऐक्ट लाया गया था. भारत की हर सरकार ने इस लड़ाई को खत्म करने की कोशिश की है. और सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी मोदी सरकार के. इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक शांति समझौते की गाड़ी कुछ मुद्दों को लेकर अटक गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement