एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson Tendulkar Trophy) में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम का टी20 मोड ऑन होगा. टीम अब सीधा सितंबर में होने वाले एशिया कप में नजर आएगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का भी सामना करेगा. इसके लिए इस महीने के आखिर में टीम का एलान हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और IPL 2025 के ऑरेंज कैप होल्डर साई सुदर्शन एशिया कप टीम की सिलेक्शन दौड़ में शामिल हैं.
Asia Cup के लिए इस महीने होगा टीम का एलान, साई सुदर्शन और जायसवाल रेस में
सितंबर में यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए बीसीसीआई अगस्त के आखिर में टीम का एलान कर सकता है. भारत को इस टूर्नामेंट के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.

जायसवाल और गिल को मिल सकता है मौका
यशस्वी जायसवाल और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने पिछले कुछ समय में टी20 मैच नहीं खेले हैं. इसके लिए वर्कलोड को कारण बताया गया था. हालांकि अब जब टीम के पास लगभग एक महीने का समय है तो इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
एशिया कप के बाद है टेस्ट सीरीज
इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. अगर भारत फाइनल खेलता है तो उसे एक हफ्ते से भी कम अंतर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट अहमदाबाद में दो अक्टूबर से खेला जाएगा. ऐसे में बोर्ड ने चयन के लिए अपने सारे विकल्प खुले रखे हैं.
न्यूज18 में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,
पांच हफ्ते का ब्रेक है. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को टी20 टीम में जगह मिलनी चाहिए. एशिया कप में 21 दिनों में अगर कोई फाइनल तक खेलता है तो छह टी20 मैच होंगे और यह ज्यादा वर्कलोड नहीं है. लेकिन एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम को चुनने की अनुमति मिलने के बाद ही सिलेक्टर्स सभी ऑप्शन पर सावधानी से विचार करेंगे.’
यह भी पढ़ें- 3 मैचों में सिर्फ एक पचासा, फिर भी साई सुदर्शन और करुण नायर के बचाव में आए पुजारा
बुमराह और सिराज का हो सकता है फिटनेस टेस्टछह महीने में भारत को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. उसे देखते हुए जायसवाल, गिल और सुदर्शन टॉप ऑर्डर के अहम खिलाड़ी हो सकते हैं. हालांकि सबसे बड़ा मुद्दा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की उपलब्धता है. दोनों गेंदबाजों के लिए अलग-अलग फॉर्मेट के वर्कलोड को मैनेज किया गया है. सिलेक्शन की बैठक से पहले उनका फिटनेस टेस्ट हो सकता है.
वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले