मूवी रिव्यू: राजमा चावल
राजमा चावल चम्मच से नहीं हाथ से खाया जाता है.
इस बात की दिल्ली वालों को शायद खबर नहीं लेकिन बाहर वालों को, खास तौर पर मुंबई के फिल्म मेकर्स को यकीन है कि दिल्ली में दो दिल्ली बसते हैं. एक नई दिल्ली, जहां सब कुछ फ़ास्ट पेस है, इंटरनेट स्पीड से लेकर एस्कलेटर तक. और एक पुरानी दिल्ली जिसे दिल्ली राज्य का सबसे बड़ा गांव कहा जा सकता है. उसी, नॉस्टेल्जिक पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक की कहानी है ‘राजमा चावल’. मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.