दूध के क्रेट. वही प्लास्टिक की नीली-पीली टोकरी जिसमें सवेरे-सवेरे आस पड़ोस की दुकान में दूध की थैलियां रखी होती हैं. दूध रखने के अलावा लोग इन्हें उलट कर बैठ भी जाते हैं. लेकिन इन दिनों इनका जो इस्तेमाल दुनियाभर में हो रहा है वो बड़ा ही खतरनाक है. दूध के क्रेट को लेकर नया चैलेंज सोशल मीडिया पर वायरल है. नाम है Milk Crate Challenge. लोग इस चैलेंज को लेने से बाज़ नहीं आ रहे और दुनिया भर के डॉक्टर इसे न आजमाने की सलाह दे रहे हैं. देखें वीडियो.
हाथ-पैर तुड़वाने वाला Milk Crate Challenge, खतरनाक लेकिन फिर भी हो रहा खूब वायरल
दुनियाभर के डॉक्टर इसे न आजमाने की सलाह दे रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement