The Lallantop

ऋषभ पंत को लेकर कल से जो डर था वही हुआ, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए

Rishabh Pant टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेट कीपर. मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के साथ ही पूरी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
post-main-image
Rishabh Pant बाहर

मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से एक ऐसी खबर आई है जो इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए दुखी करने वाली है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 6 हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी गई है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेट कीपर को कल बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी. मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के पहले दिन ही क्र‍िस वोक्स (Chris Woakes) की बॉल पर उनके पैर में गंभीर चोट लगी थी. दरअसल, 68वें ओवर में इंग्लिश पेसर क्र‍िस वोक्स की चौथी बॉल पर रिवर्स स्वीप करने के दौरान बॉल पंत के बैट का एज लेकर सीधे उनके जूते पर लगी थी.

Advertisement

इस जगह पर कोई प्रोटेक्शन नहीं होता. नतीजा, पंत इसके बाद खड़े भी नहीं हो सके. उन्होंने चलने की भी कोश‍िश की, पर वो नहीं चल पा रहे थे. टीम इंडिया के फिजियो को इसके बाद तुरंत मैदान में आना पड़ा. पंत ने जब अपना जूता हटाया, तो उनकी चोट काफी गंभीर नज़र आ रही थी. अब इस पर अपडेट आ गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत के पैर के पंजे में फ्रैक्चर है और उनको अगले 6 हफ्ते खेल से बाहर रहना पड़ेगा. इस हिसाब से पंत अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) में नजर नहीं आएंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पुष्टि करते हुए कहा,

Advertisement

"स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखाया गया है और वह छह हफ़्तों के लिए बाहर हो गए हैं. मेडिकल टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि क्या वह दर्द निवारक दवा लेकर फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. हालांकि, उन्हें चलने के लिए अभी भी सहारे की ज़रूरत है और उनकी बल्लेबाजी की संभावना बहुत कम दिख रही है"

खबर के मुताबिक चयन समिति पांचवें टेस्ट से पहले ईशान किशन को टीम में शामिल करेगी क्योंकि पंत अंतिम टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे, जो 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत होंगे टेस्ट सीरीज से बाहर? इस बार इंजरी ने डरा दिया

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि भारत इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले से ही खिलाड़ियों की चोट के संकट से जूझ रहा है. ऑलराउंडर नितेश कुमार रेड्डी (घुटने) की चोट की वजह से पूरी श्रृंखला से बाहर हैं. तेज गेंदबाज आकाश दीप (ग्रोइन) और अर्शदीप सिंह अंगूठे की चोट की वजह से चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं. 

वीडियो: मुंबई ब्लास्ट के आरोपी हाईकोर्ट से बरी होने पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

Advertisement