The Lallantop

Ashes से पहले स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड पर दिया बड़ा बयान, बोले- 'अलग ढंग से खेल रहे...'

एशेज से पहले इंग्लैंड को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बड़ा बयान दिया है. एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर 2025 से पर्थ में होगी.

Advertisement
post-main-image
स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के प्लेइंग स्टाइल को लेकर बयान दिया है. (Photo- PTI)

तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज (Tendulkar-Anderson Series) में भले ही भारत और इंग्लैंड का सामना हो रहा है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस सीरीज पर पूरी नजर जमा कर बैठी है. हो भी क्यों ना? इंग्लैंड को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज ट्रॉफी खेलनी है. दोनों देशों के लिए इस सीरीज काफी अहम होती है. एशेज से पहले इंग्लैंड को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बड़ा बयान दिया है. 

Advertisement
इंग्लैंड ने बदल दिया अपना अंदाज

स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के बदले स्टाइल को लेकर बात की. उनका कहना है कि इंग्लैंड अपने चिर परिचित अंदाज में नहीं खेल रहा है. उन्होंने BBC से कहा,

उन्होंने पिछले कुछ हफ़्तों में स्थिति के अनुसार खेलने के मामले में थोड़ा अलग ढंग से खेलना शुरू कर दिया है. वो कहते थे कि वो मनोरंजन के लिए खेलते हैं, लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर रहे हैं. वो वास्तव में अब मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं, जो शायद उनके पिछले बयानों से काफी अलग है.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया में होगी मुश्किल

स्टीव स्मिथ ने बताया कि इंग्लैंड भले ही फिलहाल बल्लेबाजी के मुफीद पिचों पर रनों का अंबार लगा रहा हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं होगा. उन्होंने बीबीसी से कहा,

यह एक शानदार सीरीज होने वाली है. मैं भारत और इंग्लैंड की सीरीज देख रहा हूं और वहां बहुत अच्छा क्रिकेट खेला गया है. इसलिए मुझे लगता है कि इस साल एशेज सीरीज वाकई शानदार होने वाली है. इंग्लैंड की टीम फिलहाल जिन पिचों पर खेल रही हैं, वो काफी सपाट और बल्लेबाजी के लिए अच्छी दिख रही हैं. पिछले तीन या चार सालों में ऑस्ट्रेलिया की पिचें टॉप ऑर्डप के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रही हैं. यह उनके लिए एक मुश्किल चुनौती होगी.

नवंबर में खेली जाएगी सीरीज

बताते चलें कि एशेज सीरीज 2025-26 का शेड्यूल जारी हो चुका है. इसकी शुरुआत 21 नवंबर 2025 से पर्थ में होगी. यह 43 साल बाद होगा जब एशेज सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. पिछली सीरीज इंग्लैंड में खेली गई थी. ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही थी. हालांकि ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास गई थी क्योंकि पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी.

Advertisement

वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement