The Lallantop
Logo

JNU हिंसा पर कन्हैया कुमार और BJP नेता की डिबेट में 'सिर फोड़ने' तक की बात हो गई

जब कन्हैया ने अमिताभ सिन्हा से गोली मारने तक के लिए कह डाला.

JNU हिंसा पर बवाल जारी है. इस मुद्दे को लेकर पूर्व JNUSU अध्यक्ष कन्हैया कुमार और बीजेपी के अमिताभ सिन्हा के बीच बहस हुई. कन्हैया ने JNU के मुद्दे पर वाइस चांसलर जगदीश कुमार पर भी निशाना साधा. वहीं, बीजेपी नेता अमिताभ सिन्हा ने जो कहा, उसके बाद 'सिर फोड़ने' तक की बात हो गई. देखिए ये वीडियो.