आकाश इंस्टीट्यूट को BYJU’s ने इतने महंगे में क्यों ख़रीदा?
आकाश इंस्टीट्यूट को BYJU's ने 73 अरब में खरीदा है.
Advertisement
बायजू’स को अभी 5-6 साल ही हुए हैं लेकिन ये काफ़ी बड़े-बड़े अधिग्रहण कर चुका है. जैसे ‘वाइट हेड जूनियर’ का अधिग्रहण. लेकिन फिर भी ‘आकाश इंस्टीट्यूट’ का अधिग्रहण बायजू’स द्वारा किए गए सभी अधिग्रहणों में सबसे बड़ा है. साथ ही ये भारतीय एड-टेक कंपनियों की डील्स में भी सबसे बड़ी डील मानी जा रही है. ये डील क़रीब एक अरब डॉलर या क़रीब 73 अरब रुपए की है. देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement