साल 2014 का इंग्लैंड दौरा. विराट कोहली कभी नहीं भूलेंगे. इस टूर पर कोहली से ज्यादा टेस्ट रन रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने बना डाले. कोहली दस पारियों में कुल 134 रन जोड़ पाए. और चार बार जेम्स एंडरसन का शिकार बने. जेम्स एंडरसन, जिनका सुनहरा टेस्ट करियर अब खत्म हो चुका है. 42 साल के एंडरसन टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. पूरे 22 साल खेले एंडरसन निर्विवाद रूप से विकेट्स के मामले में महानतम पेस बोलर हैं. जिमी सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पेसर हैं. जिमी का जलवा ऐसा है कि इस मामले में इनके बाद आने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड तक़रीबन सौ विकेट पीछे रह गए. देखें वीडियो.
कहानी उस गाली-गलौज करने वाले शर्मीले बच्चे की, जो सात सौ से ज्यादा टेस्ट विकेट ले गया!
James 'Jimmy' Anderson. एंडरसन अब इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे. 188 टेस्ट और 704 विकेट्स का सफर अब थम गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement