बॉल ऑफ दी सीज़न. अनप्लेबल डिलीवरी. मास्टरपीस… ये सभी तारीफें इशांत शर्मा की एक गेंद के लिए की जा रही हैं. गेंद, जिसपर आंद्रे रसेल जमीन पर गिरे. और बॉल सीधे लेग स्टंप ले उड़ी. ऐसी सटीक यॉर्कर जो दुनिया का कोई भी प्लेयर शायद ही खेल पाता. इसीलिए रसेल ने पवेलियन जाते-जाते इशांत की बॉल की तारीफ भी कर डाली. ये शानदार गेंद पहली पारी के आखिरी ओवर में डाली गई. दिल्ली की तरफ से आखिरी ओवर में इशांत शर्मा बोलिंग करने आए. फिर क्या हुआ, जानने के लिए देखें वीडियो-
इशांत की सटीक यॉर्कर बॉल देखकर हर कोई इंप्रेस, रसेल ने तक कर दी तारीफ
एक तरफ दिल्ली के बोलर्स की धुनाई चल रही थी. लेकिन पूरे मैच में एक बॉल सभी को इंप्रेस कर गई. Ishant Sharma ने ये बॉल पारी के आखिरी ओवर में फेंकी थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement