पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ICC को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ICC इवेंट्स की फ्रीक्वेंसी और कॉम्पिटिशन करने वाली टीमों के बीच क्वालिटी में बढ़ते गैप के कारण 2026 का ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप कोई नहीं देखेगा. अपने YouTube चैनल पर बात करते हुए, अश्विन ने कहा कि टूर्नामेंट के शुरुआती चरणों में एकतरफा मैचों की बढ़ती संख्या फैंस को इस इवेंट से दूर कर सकती है. अश्विन ने कहा,
अश्विन का दावा- T20 वर्ल्ड कप कोई नहीं देखेगा, वजह सुन आप भी सोच में पड़ जाएंगे!
पूर्व क्रिकेटर R Ashwin ने ICC को ही चेतावनी दे दी है. उनके अनुसार, 2026 ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप कोई नहीं देखेगा. इसके लिए उन्होंने वहज भी बताई है.


इस बार ICC T20 वर्ल्ड कप कोई नहीं देखेगा. भारत बनाम USA, भारत बनाम नामीबिया. ये ऐसे मैच हैं जो आपको सचमुच वर्ल्ड कप से दूर कर देंगे. वर्ल्ड कप पहले हर चार साल में एक बार होते थे. इसी वजह से इंटरेस्ट बनता था. भारत पहले राउंड में इंग्लैंड या श्रीलंका के साथ खेलता था. उसमें ज़्यादा मज़ा आता था.
अश्विन ने ICC टूर्नामेंट्स की रेगुलर शेड्यूलिंग पर भी चिंता जताई. उनका सुझाव है कि इससे वर्ल्ड कप से जुड़ी पारंपरिक उत्सुकता कम हो गई है. उन्होंने स्थापित टीमों और उभरती हुई टीमों के बीच बढ़ते गैप को एक बड़ी समस्या बताया. उनका तर्क है कि शुरुआती राउंड के बेमेल मैच टूर्नामेंट से कॉम्पिटिशन का रोमांच खत्म कर देते हैं.
ये भी पढ़ें : इरफान पठान की ये डिमांड सुन कोहली-रोहित के फैन्स कहेंगे- YES YES YES!
हर साल हो रहे ICC टूर्नामेंट्स2010 से, 2018 को छोड़कर लगभग हर साल ICC टूर्नामेंट हुए हैं. COVID-19 के कारण T20 वर्ल्ड कप 2020 में टाल दिया गया था. इसके बाद, ये पहले 2021 फिर 2022 में आयोजित किया गया. इसके बाद 2023 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप हुआ, उसके बाद 2024 में T20 वर्ल्ड कप, 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और अब 2026 में एक और T20 वर्ल्ड कप होगा.
पूर्व ऑफ-स्पिनर ने फैंस और पूर्व खिलाड़ियों की बातों को ही दोहराया है. इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी बातें हो रही हैं. दरअसल, बढ़ते इंटरनेशनल कैलेंडर के कारण दोहराव और दर्शकों में थकान हो रही है. इसी को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चाएं चल रही हैं. अश्विन ने भी स्वीकार किया कि लगातार व्यस्त कार्यक्रम के कारण दर्शकों की रुचि घट रही है.
2026 के मेन्स T20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग लेंगी. 7 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट को भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करेंगे. भारत बतौर डिफेंडिंग चैंपियन टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा और खिताब की रक्षा करने के लिए दावेदारों में से एक है. यह वैश्विक टूर्नामेंट पांच ग्रुप में खेला जाएगा. इसमें होस्ट भारत का सामना पहले मैच में USA से होगा. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान, नामिबिया और नीदरलैंड्स से भिड़ना है.
वीडियो: 'रोहित-कोहली के जाने के बाद क्या होगा?', वनडे क्रिकेट के भविष्य पर अश्विन ने उठाए सवाल













.webp)
.webp)







.webp)