The Lallantop

बांग्लादेश में अब नहीं दिखेगा IPL, युनुस सरकार ने टेलीकास्ट बैन कर दिया

बांग्लदेश क्रिकेट बोर्ड ने नौ फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत न भेजने का फैसला किया. वह अपने खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने से नाराज है.

Advertisement
post-main-image
IPL ऑक्शन में केवल एक ही बांग्लादेश खिलाड़ी बिका था. (Photo-pti)

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने के लिए एक और बड़ा कदम लिया है. बांग्लादेश की सरकार ने अपने देश में IPL  के मैचों के टेलीकास्ट और उनके प्रमोशन को अनिश्चित समय के लिए बैन कर दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के बांग्लादेश खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद यह फैसला किया गया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बांग्लादेश में IPL मैच बैन 

पांच जनवरी को बांग्लादेशी सरकार की ओर से आधिकारिक ऑर्डर जारी किया गया. इसके मुताबिक बांग्लादेशी सरकार ने 'पब्लिक इंट्रेस्ट' को देखते हुए तत्कालीन प्रभाव से आईपीएल के मैच, एड्स का टेलीकास्ट रोक दिया गया है.  लेटर में कहा गया है कि यह फैसला BCCI द्वारा बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आने वाले IPL सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बाहर करने के बाद लिया गया है. लेटर में यह भी कहा गया है कि BCCI के इस फैसले के लिए कोई सही वजह नहीं बताई गई है, जिससे बांग्लादेश के लोगों को बहुत दुख हुआ है और वे गुस्से में है.

भारत नहीं आएगी बांग्लादेशी टीम

इससे पहले बांग्लदेश क्रिकेट बोर्ड ने नौ फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को  भारत न भेजने का फैसला किया. क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा,

Advertisement

मौजूदा स्थिति का पूरी तरह से आकलन करने और भारत में बांग्लादेश दल की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं और बांग्लादेश सरकार की सलाह पर विचार करने के बाद, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया है कि मौजूदा हालात में बांग्लादेश नेशनल टीम टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगी.  

उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि बांग्लादेश ने आईसीसी से रिक्वेस्ट की है कि उनके मैच भारत से बाहर हो. उन्होंने कहा,

बीसीबी ने इवेंट अथॉरिटी के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से औपचारिक रूप से रिक्वेस्ट की है कि बांग्लादेश के सभी मैचों को भारत के बाहर किसी दूसरी जगह (सह-मेजबान श्रीलंका) पर शिफ्ट करने पर विचार किया जाए.

Advertisement

आपको बता दें मौजूदा बांग्लादेश को अपने चार लीग मैच में से तीन कोलकाता और एक मुंबई में खेलना है. बांग्लादेश के लीग मैच वेस्टइंडीज (सात फरवरी), इटली (नौ फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ कोलकाता में और नेपाल (17 फरवरी) के खिलाफ मुंबई में है.

क्या है विवाद?

इस पूरे विवाद की शुरुआत मुस्तफिजुर रहमान को लेकर हुई.  दिसंबर 2025 में मुस्तफिजुर को KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस समय बीसीसीआई को कोई समस्या नहीं हुई.  सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तर्क दिया कि भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. ऐसे में एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को IPL में शामिल करना ‘गलत’ है. इसके बाद बीसीसीआई के कहने पर कोलकाता ने रहमान को रिलीज कर दिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस कदम से ही नाराज है. इसी वजह से उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए भारत न आने और आईपीएल मैचों को बैन करने का फैसला किया है. 

वीडियो: 'रोहित-कोहली के जाने के बाद क्या होगा?', वनडे क्रिकेट के भविष्य पर अश्विन ने उठाए सवाल

Advertisement