The Lallantop

'टॉक्सिक' का पोस्टर आया, जनता ने बड़ी चूक पकड़ ली!

यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से तारा सुतारिया का पोस्टर रिलीज़ किया गया. उसके बाद ही सारा हंगामा शुरू हुआ.

Advertisement
post-main-image
'टॉक्सिक' 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है.

सिनेमा की तमाम बड़ी खबरों का एक ही पर्मानेन्ट अड्डा है, दी सिनेमा शो:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

1. 'वन बैटल आफ्टर अनदर' बनी बेस्ट पिक्चर

कैलिफोर्निया के शहर सैंटा मोनिका में रविवार को 31वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड आयोजित किए गए. फिल्ममेकर पॉल थॉमस एंडरसन की 'वन बैटल ऑफ्टर अनदर' ने बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड जीता. बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले और कास्टिंग का अवॉर्ड 'सिनर्स' को मिला. और 'मार्टी सुप्रीम' के लिए टिमथी शलामे बेस्ट एक्टर चुने गए. वहीं टीवी कैटेगरी में 'एडॉलसेंस' ने बेस्ट लिमिटेड सीरीज़ का अवॉर्ड जीता. 

Advertisement

2. 8 जनवरी को आएगा यश की 'टॉक्सिक' का ट्रेलर

कन्नड़ा सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' का ट्रेलर इसी हफ्ते रिलीज़ होगा. गल्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये 8 जनवरी को आएगा. 08 को यश के जन्मदिन के मौके पर ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. फिल्म में कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, नयनतारा, रुक्मिणी वसंत और अक्षय ओबेरॉय भी हैं. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

3. अप्रैल में शुरू होगा श्रद्धा की 'नागिन' का शूट

Advertisement

श्रद्धा कपूर एक फैंटसी फिल्म करने जा रही हैं. टाइटल है  'नागिन'. हालांकि प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने साल 2020 में इसकी घोषणा की थी. मगर ये अब जाकर ट्रैक पर आई है. ये चर्चा भी है कि ये एक फिल्म नहीं, बल्कि ट्रिलजी होगी. इसकी शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी.

4. 'टॉक्सिक' का पोस्टर क्यों ट्रोल होने लगा?

'टॉक्सिक' से तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक पोस्टर इंटरनेट पर बुरी तरह ट्रोल हो रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे AI जनरेटेड बता रहे हैं. उनका कहना है कि पोस्टर में जिस तरह तारा ने रिवॉल्वर पकड़ी हुई है, उनकी उंगलियां नैचुरल नहीं लग रही हैं. ऐसा लग रहा है कि इस पोस्टर में रिवॉल्वर बाद में जोड़ा गया. और एडिटिंग क्लीन नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इतने बड़े बजट के बावजूद मेकर्स अच्छा पोस्टर नहीं बना पा रहे हैं.

5. 30 जनवरी को आएगी विजय की 'गांधी टॉक्स'

ज़ी स्टूडियोज़ ने महात्मा गांधी पर आधारित फिल्म अनाउंस की है. टाइटल है 'गांधी टॉक्स'. इसकी यूनीक बात ये है कि ये एक सायलेंट फिल्म है. विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव इसमें अहम किरदारों में हैं. इसे किशोर बेलेकर ने डायरेक्ट किया है. म्यूजिक एआर रहमान का है. ये फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

6. 'खोसला का घोसला 2' की शूटिंग शुरू हुई

'खोसला का घोसला 2' की शूटिंग शुरू हो गई है. शुरुआत दिल्ली शेड्यूल से हुई है. ये अनुपम खेर की 550वीं फिल्म है. उनके अलावा इस फिल्म में बोमन ईरानी समेत ओरिजनल कास्ट भी लौट रही है. मगर रवि किशन भी सीक्वल से जुड़ गए हैं. इसे उमेश बिष्ट डायरेक्ट कर रहे हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: ‘रामायण’ में यश के रोल पर क्या जानकारी सामने आई?

Advertisement