Dhurandhar के ठीक बाद Ranveer Singh ने Pralay पर काम शुरू कर दिया है. ये एक ज़ोम्बी एपोकलिप्स थ्रिलर होने वाली है. 2026 में ये फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है. मगर इस बीच जाने-अनजाने फिल्म की कहानी लीक हो गई है. वो भी Kalyani Priyadarshan की तरफ़ से, जिन्हें इस मूवी में रणवीर के अपोजिट कास्ट किया गया है.
'धुरंधर' के बाद रणवीर जो दमदार पिक्चर कर रहे, उसकी पूरी कहानी लीक हो गई!
जिस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने 'डॉन 3' छोड़ी, उसकी कहानी पढ़कर इंटरनेट बौरा रखा है.


कल्याणी ने 2025 में ब्लॉकबस्टर मलयाली फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' में लीड रोल प्ले किया था. ये सुपरहीरो प्रोजेक्ट मलयाली सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म है. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लोका’ की सक्सेस देखकर ही कल्याणी को 'प्रलय' में कास्ट किया गया है. ये बॉलीवुड में उनका डेब्यू प्रोजेक्ट होने वाला है.
कुछ दिन पहले ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि 'प्रलय' में रणवीर के साथ आलिया भट्ट नज़र आएंगी. मगर कल्याणी की हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी ने खेल पलट दिया है. दरअसल उन्होंने इंस्टा पर चर्चित पुर्तगाली राइटर और नोबेल अवॉर्ड से सम्मानित, होज़े सारामागो की लिखी किताब 'ब्लाइंडनेस' की तस्वीर साझा की थी. ये नॉवल उन्हें जय मेहता ने गिफ्ट किया है, जिन्हें इस तस्वीर में टैग भी किया गया था. जय ही 'प्रलय' के डायरेक्टर भी है. इस पोस्ट बाद से ही ये चर्चा शुरू हो गई कि कल्याणी को फिल्म में कास्ट किया गया है.

इस बात का इशारा 'ब्लाइंडनेस' नॉवल ने भी किया है. दरअसल, 1995 में पब्लिश हुई इस नॉवल में एक अनजान शहर की कहानी है. वहां लोगों को अचानक व्हाइट ब्लाइंडनेस यानी सफ़ेद अंधेपन की बीमारी हो जाती है. इसकी शुरुआत ट्रैफिक में खड़े एक आदमी से होती है, जिसे सब कुछ सफ़ेद दिखाई देने लगता है. धीरे-धीरे पता चलता है कि वो बीमारी बहुत तेजी से फैलती है. जो भी उसके संपर्क में आता है, वो कुछ ही समय में अंधा हो जाता है.
बीमारी फैलने के डर से सरकार उन लोगों को एक पुराने असायलम में बंद कर देती है. वहां खाना-पानी कम होता है, इसलिए हालात और बिगड़ जाते हैं. लोग अपनी भूख और डर के कारण एक-दूसरे से लड़ने लगते हैं. मगर उसी दौरान एक आंखों के डॉक्टर की पत्नी उस बीमारी से प्रभावित नहीं होती. वो जैसे-तैसे कुछ लोगों की मदद कर उन्हें इस मुश्किल से बाहर निकालती है. लोग बाहर निकलकर बर्बाद हो चुके शहर में भी एक-दूसरे का सहारा बनते हैं और इंसानियत बनाए रखते हैं. उनकी कोशिशों के चलते लोगों की आंखों की रोशनी वापस आ जाती है. नॉवल में मुसीबत के वक्त लोगों की सामाजिक, नैतिक और भावुक स्थिति को बखूबी दिखाया गया है.
संभव है कि जय मेहता इसी कहानी के इर्द-गिर्द 'प्रलय' की कहानी रचेंगे. इसमें मुंबई शहर को कहानी का केंद्र बनाया गया है. एपोकलिप्स के बीच फिल्म का लीड एक्टर कैसे खुद को और अपने परिवार को बचाता है, ये फिल्म की कहानी होने वाली है. मेकर्स इसे 'द हंगर गेम्स' स्टाइल में रीक्रिएट करने वाले हैं. हालांकि उसमें वाइट ब्लाइंडनेस ही सब्जेक्ट होगा या कुछ और, ये वक्त ही बताएगा. बता दें कि 'प्रलय' की शूटिंग 2026 के सेकेंड हाफ़ में शुरू होगी. वहीं इसे 2027 के सेकेंड हाफ़ में रिलीज़ किया जाएगा. रणवीर सिंह अपने प्रोडक्शन हाउस 'मां कसम फिल्म्स' के बैनर तले इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी करेंगे.
वीडियो: 'धुरंधर' ने पाकिस्तान में बैन के बावजूद कौन-सा रिकॉर्ड बना दिया?





















