विराट कोहली. कप्तान हैं… सॉरी थे. कुछ मिनट पहले तक रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान रहे कोहली का अटैकिंग रवैया ही उनकी पहचान है. टीम को विकेट मिलने से लेकर चौका-छक्का पड़ने तक, कोहली कभी भी अपना जोश दिखा सकते हैं. और इसी चक्कर में वह कई बार कुछ ऐसा भी कर जाते हैं जो उनके फ़ैन्स को भी पसंद नहीं आता. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सोमवार, 11 अक्टूबर को हुए IPL 2021 के एलिमिनेटर में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां कोहली जोश-जोश में अंपायर से भिड़ गए. और बाहर बैठे लोगों ने इसे दिल पर ले लिया. देखें वीडियो.
IPL 2021: कप्तान के तौर पर अपने आखिरी मैच में ये क्या कर गए विराट कोहली!
कोहली का बतौर RCB कप्तान यह आखिरी मैच रहा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement