होशंगाबाद: डॉक्टर तसल्ली से बाथरूम में एक बॉडी के टुकड़े कर रहा था, पुलिस पहुंच गई
आदमी को डॉक्टर पर शक था और डॉक्टर ने भरोसा दिलाने के लिए उसे अपने साथ रखा था.
Advertisement
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक ऐसा वाकया हुआ है, जिसे सुनकर दिमाग सुन्न हो जाता है. मंगलवार (5 फरवरी, 2019) को होशंगाबाद पुलिस को खबर मिली कि आनंद नगर के एक डॉक्टर के घर में कुछ संदिग्ध हो रहा है. क्या? नहीं मालूम. लेकिन एक गंध थी जो मुहल्ले में पसर रही थी. पुलिस पूछताछ के लिए घर पहुंच गई. पुलिस में काम करने वालों का वीभत्स से वीभत्स हिंसा से पाला पड़ता है. लेकिन घर के अंदर जो पुलिस वालों ने देखा, उसे पचाना उनके लिए भी मुश्किल था. डॉक्टर एक आरी से एक लाश के टुकड़े कर रहा था. पास ही में एक ड्रम रखा था, जिसमें एसिड था. उसमें एक लाश के टुकड़े गल रहे थे. किसकी थी वो लाश? और डॉक्टर ने क्यों किया ऐसा? देखिए इस वीडियो में.
Advertisement
Advertisement