The Lallantop
Logo

एक ही शख्स कैसे बन गया '50 बच्चों का पापा'? वाराणसी वोटर लिस्ट की असली कहानी अब पता चली

Varanasi Voter Fraud News: वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं. चुनाव में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ खड़े थे. राय ने ECI और BJP को आड़े हाथों लिया. क्या है पूरा विवाद?

Advertisement

दरअसल, बी24/19 आचार्य रामकमल दास के द्वारा स्थापित राम जानकी मठ मंदिर का एड्रेस है. इसका प्रबंधन करने वाले रामभरत शास्त्री ने बताया कि वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी नहीं है. उन्होंने क्या कहा, क्या है पूरी सच्चाई, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement