The Lallantop

शुभमन गिल ने फिर जीता सुनील गावस्कर का दिल, ऐसा क्या किया?

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को 28 अगस्त से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिये नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया है.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल अब घरेलू क्रिकेट में नजर आएंगे. (Photo-PTI)

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई. महज 25 साल की उम्र में टीम को इस तरह लीड करने के लिए गिल की काफी तारीफ हुई. अब वो दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेलते दिखाई देंगे. उन्हें नॉर्थ जोन टीम का कप्तान बनाया गया है. दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस कदम की सराहना की है.  उनके मुताबिक गिल के ऐसा करने से टीम को एक अच्छा संदेश जाएगा.

Advertisement
'शुभमन गिल अच्छा संदेश दे रहे हैं'

BCCI ने पिछले साल ही सभी नेशनल क्रिकेटर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य किया था. इसी कारण इस साल रणजी में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी नजर आए. इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद गिल ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. गावस्कर ने स्पोर्ट्सस्टार में अपने कॉलम में लिखा, 

 नॉर्थ जोन की टीम की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल इस टूर्नामेंट के लिए एक बड़ा सहारा हैं. उन्होंने ये फैसला करके टीम के बाकी खिलाड़ियों को सही संकेत दिया है. इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद अगर गिल थकान के कारण न खेलने का फैसला करते तो भी सब ये बात समझते.

Advertisement
दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे तेज गेंदबाज

दलीप ट्रॉफी में वो भारतीय तेज गेंदबाज खेलते नजर नहीं आएंगे जो इंग्लैंड दौरे पर थे. गावस्कर के मुताबिक ये भी एक अच्छा फैसला है. उन्होंने कहा,

तेज गेंदबाजों का न खेलना अच्छी बात है, क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग के कारण इंग्लैंड में असामान्य रूप से गर्मी पड़ रही है, और पूरी सीरीज में लगातार गेंदबाजी करने के कारण उनकी एनर्जी खर्च हो गई होगी.

यह भी पढ़ें- दिग्गज खिलाड़ी ने बताया बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट का हल, बोले- 'मैं मुकेश अंबानी से बात...'

Advertisement

गावस्कर ने अपने इस कॉलम में इंग्लैंड में ट्रॉफी समारोह में सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन को न बुलाने पर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, 

यह क्रिकेट के दो महानतम दिग्गजों, सचिन तेंदुलकर और जिमी एंडरसन के नाम पर आयोजित पहली सीरीज थी. उम्मीद तो यही थी कि दोनों कप्तानों को ट्रॉफी देने के लिए मौजूद रहेंगे, खासकर जब सीरीज ड्रॉ रही. जहां तक मेरी जानकारी है, उस समय दोनों इंग्लैंड में थे. तो क्या उन्हें आमंत्रित ही नहीं किया गया? या फिर यह वैसा ही था जैसा इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, जब केवल एलन बॉर्डर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी देने के लिए कहा गया था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीत ली थी? इंग्लैंड के साथ यह सीरीज ड्रॉ रही थी, इसलिए शायद दोनों में से किसी को भी ट्रॉफी देने के लिए नहीं कहा गया था.

इंग्लैंड दौरे के बाद अब भारतीय टीम 10 सितंबर से यूएई में एशिया कप खेलेगी. भारत को एशिया कप में पहला मैच दस सितंबर को दुबई में यूएई से खेलना है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 14 सितंबर को खेला जायेगा.

वीडियो: ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले शुभमन गिल?

Advertisement