साल 1966. ताशकंद समझौता और फिर प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मौत. भारत में मातम छाया था. और इसी दौरान अफ्रीका में भयानक मारकाट मची थी. कई देशों में सेना तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर चुकी थी. भयानक माहौल था. इसी माहौल में इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री बनीं. और इसी साल एयर इंडिया की फ्लाइट 101 के क्रैश में डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा मारे गए. देखिए वीडियो.
फुटबॉल वर्ल्ड कप: जब अर्जेंटीना पर फिक्सिंग और बेईमानी के आरोप लगाए गए थे
दावा किया गया कि अर्जेंटीना के तानाशाह ने पेरू के तानाशाह से समझौता कर लिया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement