असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Sarma) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला है. असम दौरे पर गए राहुल ने सीएम हिमंता पर ‘भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग’ का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक दिन, ‘कांग्रेस के शेर’ उन्हें जेल भेज देंगे. इस पर सीएम सरमा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद कई मामलों में जमानत पर बाहर हैं. सीएम ने ये भी कहा कि राहुल को दूसरों पर इस तरह के आरोप लगाने से पहले अपनी स्थिति देख लेनी चाहिए.
राहुल गांधी का एलान, 'हिमंता बिस्वा सरमा को जेल भेजेंगे', CM ने कहा- 'आप खुद जमानत पर हैं'
Himanta Sarma ने कहा कि उन्हें Rahul Gandhi की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि वो और पूरा देश जानता है कि राहुल भारत के 'सबसे भ्रष्ट' नेताओं में से एक हैं.

गौरव गोगोई के राज्य कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद राहुल गांधी असम की अपनी पहली यात्रा पर थे. गुवाहाटी में पार्टी के सीनियर नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की और उन्हें असम का ‘शेर और शेरनी’ बताया. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और असम कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई का स्वागत करते हुए राहुल ने उनकी तारीफ की. उन्होंने पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को असम के भविष्य के लिए पार्टी की लड़ाई की रीढ़ बताया.
राहुल ने कहा,
"आज आपका मूड कैसा है? आप वो बहादुर लोग हैं जो असम के भविष्य के लिए लड़ेंगे."
इस दौरान राहुल गांधी ने हिमंता बिस्वा सरमा की आलोचना की. कहा कि असम के मुख्यमंत्री को जल्द ही कथित भ्रष्टाचार के लिए जेल भेज दिया जाएगा. राहुल ने ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह भी उन्हें नहीं बचा पाएंगे. कांग्रेस सांसद ने कहा,
“असम का मुख्यमंत्री भारत का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री है - और, कुछ ही समय में कांग्रेस के बब्बर शेर उसे जेल पहुंचाएंगे. इसका डर उसकी आंखों में साफ दिख रहा है, क्योंकि उसे अब न मोदी बचा पाएंगे और न ही शाह!”
राहुल ने आगे कहा,
"ये कांग्रेस पार्टी द्वारा नहीं किया जाएगा. असम के युवा, किसान, मजदूर और सभी वर्गों के लोग इसे सुनिश्चित करेंगे. क्योंकि वो जानते हैं कि ये आदमी भ्रष्ट है."
राहुल ने सीएम सरमा पर सोलर पार्क और रिजॉर्ट के प्रोजेक्ट्स में भूमि चोरी करने का आरोप लगाया. यही नहीं, उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सरमा राजा की तरह काम करते हुए असम की जमीन और संसाधनों को अडानी और अंबानी जैसे कॉर्पोरेट दिग्गजों को सौंप रहे हैं. गांधी ने कहा,
"उनकी ऊंची आवाज और बड़े-बड़े दावों के पीछे डर छिपा है. उन्हें पता है कि कांग्रेस के शेर एक दिन उन्हें सलाखों के पीछे डाल देंगे."
राहुल गांधी ने असम के हालात की तुलना महाराष्ट्र चुनावी गड़बड़ी और बिहार में मतदाता सूचियों में बदलाव से की. और चेतावनी दी कि अगला नंबर असम का हो सकता है.
‘राहुल सबसे भ्रष्ट नेता!’राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि कांग्रेस नेता ने बंद कमरे में हुई बैठक में घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री को निश्चित रूप से जेल भेजा जाएगा. सरमा ने X पर पोस्ट कर लिखा,
"इसे लिखित में लें, ‘हिमंत बिस्वा सरमा को निश्चित रूप से जेल भेजा जाएगा’. ये बिल्कुल वही शब्द थे जो विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहे थे."
सीएम सरमा ने राहुल को घेरते हुए नेशनल हेराल्ड घोटाले का जिक्र भी किया. उन्होंने लिखा,
“मैंने सुना है कि आप नेशनल हेराल्ड घोटाले में 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक के भारी भ्रष्टाचार के आरोपों में जमानत पर बाहर हैं. आपको भारत के सबसे भ्रष्ट कांग्रेस अध्यक्षों में एक के रूप में याद किया जाएगा.”
सीेएम ने आगे कहा कि उन्हें राहुल की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो और पूरा देश जानता है कि राहुल भारत के ‘सबसे भ्रष्ट नेताओं’ में से एक हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: महाराष्ट्र में ऐसा क्या हुआ जो भाजपा मना करती रही, पर नवाब मलिक ने खेल कर दिया!