The Lallantop

अलवर में महिला से 11 दिन तक 'गैंगरेप', कहा- 'मुंह में कपड़ा ठूसकर कनपटी पर कट्टा लगा दिया'

Alwar Gangrape: महिला रात को अपने घर से बाहर शौच के लिए गई थी. उसी दौरान बोलेरो सवार आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया और पनियाला रोड की तरफ ले गए. सातों आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से कथित तौर पर बलात्कार किया.

Advertisement
post-main-image
अलवर के एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तार का आश्वासन दिया. (India Today)
author-image
हिमांशु शर्मा

राजस्थान के अलवर में एक शादीशुदा महिला के साथ सात लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसे 11 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया. इस दौरान उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया गया. पीड़िता का ये भी कहना है कि जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और कनपटी पर कट्टा लगा दिया.

Advertisement

डर और धमकियों के कारण पीड़िता और उसके परिवार ने पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. लेकिन जब साहस जुटाकर वे पुलिस के पास पहुंचे, तो आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की और उन्हें थाने से भगा दिया. इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का रुख किया.

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट के आदेश पर 2 जून 2025 को बगड़ तिराया थाने में FIR दर्ज की गई. लेकिन FIR दर्ज होने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ सीनियर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई.

Advertisement

अब इस मामले की जांच रामगढ़ के DSP सुनील कुमार शर्मा को सौंपी गई है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,

"अभी मामला पंजीकृत किया गया है. क्योंकि काफी देर से मामला पंजीकृत हुआ इसलिए हम उसी तरह से देख रहे हैं. मेडिकल करवाया जाएगा."

उन्होंने कहा कि कोर्ट में पीड़ित महिला के बयान भी दर्ज कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी सात आरोपी फरार हैं, लेकिन जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी.

Advertisement

यह कथित घटना इस साल अप्रैल की है. महिला रात को अपने घर से बाहर शौच के लिए गई थी. उसी दौरान बोलेरो सवार आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया और पनियाला रोड की तरफ ले गए. बाद में आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से कथित तौर पर बलात्कार किया.

आरोपी 11 दिन बाद पीड़िता को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. बेहोशी की हालत में किसी तरह महिला स्थानीय लोगों की मदद से घर तक पहुंची. पीड़ित महिला ने दावा किया कि आरोपियों ने फोन करके तीन लाख रुपये में समझौता करने का दबाव डाला. महिला का आरोप है कि समझौता ना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई.

वीडियो: बेंगलुरु के कॉलेज में दो लेक्चरर्स ने अपनी ही छात्रा का रेप किया, एक महीने बाद खुला केस

Advertisement