आपके प्यारे 'द लल्लनटॉप' ने 13th ENBA अवॉर्ड्स में गदर मचा दिया!
इसका सारा क्रेडिट आपको यानी हमारे रीडर्स और व्यूर्स को जाता है.
Advertisement
आपकी दुलारी वेबसाइट ‘द लल्लनटॉप’ को एक्सचेंज फॉर मीडिया न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (ENBA) में झोला भरकर प्यार मिला है. ‘द लल्लनटॉप’ को बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज़ चैनल (हिंदी) का अवॉर्ड मिला. हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी को बेस्ट ऐंकर ऑन डिजिटल न्यूज़ चैनल (हिंदी) का अवॉर्ड मिला. ये लगातार दूसरा मौका है, जब लल्लनटॉप को ये दोनों अवॉर्ड मिले हैं. इनके अलावा लल्लनटॉप के तमाम शोज़ को भी अवॉर्ड मिले हैं. देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement