The Lallantop
Logo

सिंगर श्वेता शेट्टी आजकल कहां हैं, जिनके दीवाने खिड़की पर लटके रहते थे

वो श्वेता शेट्टी, जिन्होंने प्यार को दिल्ली की सर्दी बताया.

Advertisement
सिनेमा संसार. सुंदर, चमकीला, ग्लैमर से जगमगाता. साथ ही क्रूर भी. अर्श और फर्श दोनों से रूबरू करानेवाली दुनिया. कितने ही सितारे ऐसे रहें, वक़्त के साथ जिनकी चमक तो छोड़िए वजूद तक नज़रों से ओझल हो गया. हम अपनी इस सीरीज़ में ऐसे ही लोगों की खैर-ख़बर लेंगे जो किसी वक़्त पूरे ज़लाल में रोशन थे लेकिन अब नज़र नहीं आते. उनके मौजूदा मुकाम के साथ-साथ उनके ज़रूरी काम पर भी नज़र डालेंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement