काॅमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत के वेटलिफ्टर्स का सफ़र खत्म हो गया है. भारत ने यहां अपना अभियान सुपर हैविवेट वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह (Weightlifter Gurdeep Singh) के ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ खत्म किया. गुरदीप ने मेंस 109+kg कैटेगरी में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. उनके मेडल के साथ वेटलिफ्टिंग में भारत के कुल मेडल्स की संख्या 10 हो गई. इसमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं. यह प्रदर्शन 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग के नौ मेडल्स की तुलना में बेहतर रहा. देखें वीडियो.
CWG 2022 में इंडियन वेटलिफ्टर्स ने कुल 10 मेडल जीत मेडल टैली टॉप की
वेटलिफ्टिंग में भारत के कुल मेडल्स की संख्या 10 हो गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement