15 अगस्त, 1947 को मिली आजादी को मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय ‘पूरा नहीं मानते’ हैं. उनका कहना है कि 15 अगस्त, 1947 को हमें ‘कटी-फटी आजादी’ मिली थी. विजयवर्गीय के मुताबिक, तब गलत नीतियों के कारण देश का विभाजन हुआ था. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जब अखंड भारत बनेगा, तो इस्लामाबाद में झंडा फहराया जाएगा.
'हमें कटी-फटी आजादी मिली,' इस्लामाबाद पर ये क्या बोल गए BJP मंत्री कैलाश विजयवर्गीय?
Kailash Vijayvargiya Controversial Speech: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम अखंड भारत की कल्पना करते हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा, जब हम इस्लामाबाद में जाकर झंडा फहराएंगे.

कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इंडिया टुडे से जुड़े धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, विजयवर्गीय वीडियो में कहते हैं,
गलत नीतियों के कारण भारत माता के दो टुकड़े हुए थे. जिस आजादी के लिए भगत सिंह ने फांसी के फंदे को पहना था, वो आजादी हमको 15 अगस्त को नहीं मिली. हमें कटी-फटी आजादी मिली है. हम अखंड भारत की कल्पना करते हैं. एक दिन ऐसा आएगा कि हम इस्लामाबाद में भी जाकर झंडा फहराएंगे और अखंड भारत का सपना देखेंगे.
मंत्री ने मंच से कांग्रेस पर भी सीधा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि 'गलत नीतियों' ने भारत माता के टुकड़े किए गए. उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नए भारत ने पाकिस्तान के आतंक को कुचला है. मंत्री ने आगे कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब भी इस तरह दिया जाता है कि हमारे सैनिकों को खरोंच तक नहीं आती है.
ये भी पढ़ें- 25 हजार का इंतजाम, आ गई लाखों की भीड़, अद्भुत थी आजादी की पहली सुबह
कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश सरकार में शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री हैं. इससे पहले, वो पश्चिम बंगाल के प्रभारी और भाजपा महासचिव रह चुके हैं.
वीडियो: 'बल्लाकांड' केस में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय पर कोर्ट का फैसला आया, क्या कहा?