The Lallantop

यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में नहीं खेल पाएंगे यश दयाल, यौन उत्पीड़न आरोपों के बाद UPCA ने लगाया बैन

Yash Dayal को 2025 में यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायंस के लिए खेलना था. फ्रैंचाइजी ने उन्हें 7 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन अब UPCA ने उनके खेलने पर बैन लगा दिया है.

Advertisement
post-main-image
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) ने यश दयाल पर बैन लगा दिया है. (फोटो- Instagram/imyash_dayal)
author-image
आशीष श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल के यूपी टी20 लीग (UP T20 League) में खेलने पर बैन लगा दिया है. ये फैसला क्रिकेटर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच आया है. यश दयाल पर गाजियाबाद और जयपुर में बलात्कार के आरोप लगे हैं.

Advertisement

गाजियाबाद मामले में यश दयाल पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप है. इस मामले में उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है. हालांकि, नाबालिग से जुड़े मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जयपुर हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत देने से मना कर दिया है. जयपुर हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होनी है. तब तक यश दयाल पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्त की रिपोर्ट के मुताबिक, यश दयाल को 2025 में यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायंस के लिए खेलना था. फ्रैंचाइजी ने उन्हें 7 लाख रुपये में खरीदा था. 27 साल का ये खिलाड़ी बीते दो सालों से खेल के स्तर पर अपना बेस्ट दे रहा है. यश दयाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 2025 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. जहां उन्होंने इस विजयी अभियान में 13 विकेट लिए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- यौन शोषण के आरोपों पर यश दयाल ने तोड़ी चुप्पी

हालांकि, यौन उत्पीड़न के लगातार दो मामलों के बाद अब उनका करियर गंभीर खतरे में है. दूसरा मामला जयपुर के सांगानेर सदर थाने में दर्ज हुआ है, जिसमें पीड़ित एक नाबालिग है. आरोप है कि यश दयाल ने दो साल तक उसके साथ बार-बार बलात्कार किया, उसे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया और बेहतर क्रिकेट करियर का झांसा दिया.

शिकायत के मुताबिक, पीड़िता पहली बार यश दयाल के संपर्क में जयपुर में एक IPL मैच के दौरान 17 साल की उम्र में आई. बाद में यश दयाल ने कथित तौर पर उसे करियर संबंधी सलाह देने के बहाने सीतापुरा के एक होटल में बुलाया. वहां कथित तौर पर यश दयाल ने नाबालिग का पहली बार यौन उत्पीड़न किया.

Advertisement

पीड़िता का दावा है कि ये सिलसिला दो साल तक जारी रहा. इस दौरान वो नाबालिग थी, जिसके कारण पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

वीडियो: 'शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण...', क्रिकेटर यश दयाल पर गंभीर आरोप

Advertisement