The Lallantop

'गलती 14 बार की लेकिन मैंने...', तो क्या हार्दिक की वजह से IPL कॉमेंट्री से बाहर हुए थे इरफान पठान?

Hardik Pandya के साथ राइवलरी, बड़ौदा क्रिकेट में लॉबी पर इरफान पठान ने खुलकर बात की है. उन्होंने यहां तक बताया कि IPL कॉमेंट्री से उनके हटने में किस प्लेयर का संभावित रोल था.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक पंड्या और इरफान पठान बड़ौदा के लिए क्रिकेट खेले हैं. (Photo-PTI)

इरफान पठान के IPL कॉमेंट्री से बाहर होने का कारण विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बताया गया. कहा गया कि इरफान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन दो खिलाड़ियों की आलोचना की थी. इसी कारण ऐसा हुआ. हालांकि इरफान पठान (Irfan Pathan) ने खुद बताया कि उन्हें कॉमेंट्री पैनल से हटाने में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का क्या संभावित रोल था.

Advertisement

इरफान पठान लल्लनटॉप के शो  'गेस्ट इन द न्यूजरूम' में पहुंचे तो यहां उनसे कॉमेंट्री विवाद को लेकर सवाल किया गया. इरफान ने तीनों खिलाड़ियों का नाम लेकर बताया कि उन्होंने आलोचना क्यों की. जब हार्दिक को लेकर सवाल किया गया तो इरफान ने कहा,

14 मैच होते हैं IPL में. 7 बार अगर मैंने आलोचना की है तो सात बार बहुत हल्का हाथ रखा है. गलती आपने (हार्दिक) 14 बार की है, मैंने दिखाई सात बार है. ये हमारा काम है.

Advertisement
मुश्किल समय में दिया हार्दिक का साथ

IPL 2024 में हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस छोड़ मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे. रोहित शर्मा की जगह कप्तानी संभाली थी. ऐसे में पूरे सीजन उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा. इरफान ने बताया कि उन्होंने उस स्थिति में हार्दिक का समर्थन किया. लेकिन लोगों ने इसपर ध्यान नहीं दिया. लोगों ने बस आलोचना पर ध्यान दिया. इरफान ने कहा,

सात बार हल्का हाथ इसलिए रखा क्योंकि ब्रॉडकास्टिंग में भी अपनी भावनाओं पर काबू रखना जरूरी है. आप जानते हैं वो भी इंसान है. हार्दिक के लिए जिस अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, मैंने उसका भी विरोध किया. मैंने कहा कि आलोचना करनी है तो खिलाड़ी की करो. जबतक क्रिकेटर खेलेंगे आलोचना होगी. सचिन की हुई, गावस्कर की हुई. ये अल्फाज सही नहीं है. आप ऐसे अल्फाज का इस्तेमाल न करें. मैंने ये लाइव कहा था. लेकिन बाकी छोटी बातों को लेकर माहौल बन गया.

राइवलरी पर क्या बोले इरफान पठान?

ये पूछे जाने पर की क्या बड़ौदा क्रिकेट में दोनों की अलग-अलग लॉबी है या राइवलरी है, इरफान ने कहा,

Advertisement

कोई राइवलरी नहीं है. बड़ौदा के जितने भी खिलाड़ी हैं जो ऊपर तक आए, चाहे वो दीपक हूडा हो, स्वप्निल सिंह हो, हार्दिक-कृणाल हो. उनमें से कोई नहीं कह सकता कि इरफान पठान और यूसुफ पठान ने हमें सपोर्ट नहीं किया. चाहे उनके शुरुआती दिन हो या कभी और. दो साल पहले तक भी कोई ये नहीं सकता था.

इरफान ने खिलाड़ियों को किया सपोर्ट

इरफान ने दावा किया उन्होंने इन सभी खिलाड़ियों को हर तरीके से सपोर्ट किया है. वो लोगों से जाकर इन खिलाड़ियों को मौका तक देने की बात करते थे. इरफान ने कहा,

हमने उन्हें स्पॉन्सरशिप से लेकर, जूते से लेकर हर तरह से मदद की. लोगों से इन खिलाड़ियों को मौका देने की बात की. कोई हम पर सवाल नहीं खड़ा कर सकता. कुछ समय पहले वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर ये बात कही‘मैं कान पकड़ता हूं कि मैंने इरफान की बात नहीं मानी. अगर मैं 2012 में उनकी बात मान लेता तो हार्दिक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते’.

यह भी पढ़ें- 2008 में धोनी की वजह से सन्यांस लेने वाले थे सहवाग, पर सचिन ने रोक दिया था! 

 इरफान ने बड़ौदा लॉबी वाली बात पर कहा,

चलाने वाले लोग कुछ भी स्टोरी चलाते हैं. आज हर एक खिलाड़ी के पास PR है. हर किसी की अपनी कहानी चलती है. लेकिन मैं कहता हूं कि अगर कोई भी खिलाड़ी भारत के लिए एक भी मैच खेला है तो उसकी पूरी इज्जत करता हूं और सपोर्ट करता हूं. एक ब्रॉडकास्टर के तौर पर जिम्मेदारी खिलाड़ी नहीं बल्कि दर्शकों के लिए है.

बताते चलें कि इरफान को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ौदा लॉबी के होने का आरोप लगता रहा है. जिसका उन्होंने जवाब दिया है.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: हार्दिक ने IPL से निकलवाया? चैपल ने किसका करियर बर्बाद किया? इरफान पठान ने सब बताया

Advertisement