The Lallantop
Logo

एक मुसलमान जिसने मंदिर में नमाज पढ़ी और फेसबुक पर डाल दिया

इनकी पोस्ट वायरल ही नहीं भीषण वायरल होने लायक है.

Advertisement
रूड़की के रहने वाले सनव्वर आमीन कहीं जा रहे थे. सनव्वर जेनपुर गांव के पास पहुंचे थे कि भयानक जाम में फंस गए. सनव्वर के नमाज का समय हो रहा था. लेकिन न तो जाम खत्म होने का नाम ले रहा था और न ही उनके पास पानी का कोई इंतजाम था. सड़क के पास में ही शिव मंदिर था. सनव्वर अपने साथियों के साथ मंदिर में गए. शिव मंदिर की इंतजामिया कमेटी ने उन्हें पानी मुहैया कराया. सनव्वर और उनके साथियों ने नमाज पढ़ी और शिव मंदिर के इंतजामिया कमेटी का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement