पंजाब के मोगा में प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई के परिवार को गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश की. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार SUV आरोपी के बड़े भाई, उनकी पत्नी और बच्ची को टक्कर मारती दिख रही है. इससे तीनों हवा में उछलकर आंगन में रखे ईट के ढेर और कल्टीवेटर से टकरा जाते हैं. घटना में तीनों बुरी तरह घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने छोटे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
प्रॉपर्टी को लेकर पहले मां-बाप को घर से निकाला, फिर बड़े भाई, भाभी और भतीजी को कार से उड़ा दिया
आरोपी दिलबाग ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को कार से उतरने को कहा और तेज रफ्तार में गाड़ी बलविंदर और उनके परिवार के ऊपर चढ़ा दी. ये पूरा वाकिया CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े तन्मय समंता की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना धर्मकोट के गट्टी जट्टा गांव की है. यहां के सुरजीत सिंह के बेटों के बीच विवाद हुआ. उनके तीन बेटे हैं जो अपने परिवारों के साथ अलग-अलग रहते हैं. सुरजीत भी पहले अपनी पत्नी के साथ छोटे बेटे दिलबाग सिंह के साथ रहते थे. लेकिन महीने भर पहले प्रॉपर्टी की बात पर कहासुनी के चलते छोटे बेटे दिलबाग ने पिता सुरजीत और माता को घर से निकाल दिया. इसके बाद सुरजीत पत्नी के साथ अपने बड़े बेटे बलविंदर सिंह के साथ रहने लगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी बात को लेकर दिलबाग अपने बड़े भाई बलविंदर से नाखुश था. नाराजगी इतनी बढ़ी कि उसने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. 14 जुलाई को जब बलविंदर अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर के गेट के बाहर खड़े थे, तभी दिलबाग अपनी पत्नी के साथ वहां से गुजरा. उसने बलविंदर को परिवार के एक साथ देखा.
इसके बाद दिलबाग ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को कार से उतरने को कहा और तेज रफ्तार में गाड़ी बलविंदर और उनके परिवार के ऊपर चढ़ा दी. ये पूरा वाकिया CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
वीडियो मेें एक तेज रफ्तार SUV बलविंदर के परिवार को टक्कर मारती हुए ईंटों के ढ़ेर से जा टकराती है. गनीमत रही कि आंगन में रखा कल्टीवेटर ऐन वक्त पर कार के नीचे आ जाता है जिससे कार एक तरफ हवा में उठ जाती है. इससे बच्ची कार के नीचे दबने से बच जाती है. उसके पिता और मां की भी किस्मत अच्छी थी जो ऐसी भीषण टक्कर के बाद भी वे बच गए.
आसपास के लोग तुरंत सभी को बाहर निकाल कर हॉस्पिटल ले जाते हैं. मीडिया से बात करते हुए सुरजीत सिंह ने छोटे बेटे दिलबाग पर आरोप लगाए, “दिलबाग ने पहले कुछ जमीन और फिर मेरा मकान अपने नाम करा लिया, इसके बाद उसने मुझे भी घर से बाहर निकाल दिया. जब मैं अपने बड़े बेटे बलविंदर के साथ रहने लगा तो उसने इस पर भी आपत्ति जताई. उसने इस घर की भी मांग की और गोली से मारने की धमकी दी.”
DCP रमनदीप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बड़े भाई बलविंदर सिंह के बयान के आधार पर उनके छोटे भाई दिलबाग सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वीडियो: छात्रा की मौत के बाद भुवनेश्वर में भारी प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई वाटर कैनन