The Lallantop
Logo

क्या है 600 करोड़ रुपये का एम्बिडेन्ट घोटाला, जिसमें जी जनार्दन रेड्डी गिरफ्तार हुए हैं?

बिचौलिए के जरिए दिया गया पैसा और 57 किलो सोना.

कर्नाटक के सबसे ताकतवर लोगों में शुमार रेड्डी बंधुओं में से एक गली जनार्दन रेड्डी को बेंगलुरु की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने फिलहाल उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है. लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब गली जनार्दन रेड्डी जेल गए हैं.