बैज़बॉल वाले अंग्रेज़ राजकोट टेस्ट की पहली पारी में बिथर गए. बेन डकेट बेचारे डेढ़ शतक अकेले बना गए, फिर भी ये लोग सवा तीन सौ भी नहीं पहुंच पाए. और इस बात से पूरे इंग्लिस्तान में गुस्सा है. दिग्गज क्रिकेटर्स से लेकर पत्रकार तक, सब अपनी टीम को हौंक रहे हैं. पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा- 'कल मैंने कहा था कि 800 भी बना सकते हैं और ये बात बहुत सही नहीं लग रही. मैं 481 रन पीछे हूं. ये मौका गंवाना है. इंग्लैंड ने बल्ले से सही प्रदर्शन नहीं किया. कुक ने और क्या-क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो-
भारत से हारने पर अपनों ने ही इंग्लैंड को हौंका, पूर्व क्रिकेटर्स ने क्या कहकर सुनाया?
पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में नाकाम रहे अंग्रेज बल्लेबाजों के अप्रोच को खूब लताड़ा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement