पहली बार वर्ल्ड नंबर वन बनने के बाद पाकिस्तानी टीम ने कुल 51 टेस्ट खेले हैं. इनमें से उन्हें 18 में जीत मिली. लेकिन अगर इन जीतों में से ज़िम्बाब्वे, बांग्लादेश और आयरलैंड जैसी ‘दिग्गज’ टीम्स निकाल दें. तो पाकिस्तान 44 में से सिर्फ 12 मैच जीत पाया है. ऐसा भी नहीं है कि ये टीम जीत नहीं पा रही तो मैच ड्रॉ करा ले रही है. पाकिस्तानी टीम को 2016 से अब तक 26 मैच में हार मिली है. और इनका हार-जीत का रेशियो सिर्फ वेस्ट इंडीज़ से बेहतर है. और ये वेस्ट इंडीज़ कैसी टीम है, आप जानते ही हैं. यानी टेस्ट खेलने वाले टॉप के देशों में पाकिस्तान नीचे से सेकेंड है. हार-जीत के रेशियो पर ही अटके हैं तो जान लीजिए कि इसका फॉर्मूला है जीते हुए मौकों में हारे हुए मौकों से भाग देना. यानी पाकिस्तान के केस में 12 को 26 से भाग दिया जाएगा. बोले तो 12 को 26 से डिवाइड करेंगे. देखिए वीडियो.
बाबर आज़म ने EngvsPak मैच के बाद जो कहा, उससे पहले अपने आंकड़े चेक किए?
टेस्ट खेलने वाले टॉप के देशों में पाकिस्तान नीचे से सेकेंड है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)



















