जेमिमा रोड्रिग्स ने एक ऐसी पारी खेली है, जिसे कई सालों तक याद किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जेमिमा ने नाबाद 127 रनों की पारी खेली. 25 साल की प्लेयर ने अपने होम ग्राउंड डीवाई पाटिल स्टेडियम में 339 रन के टारगेट को चेज करने में शानदार पारी खेली. 30 अक्टूबर की इस रात को शायद ही कोई इंडियन फैन भूल पाएगा. वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहली बार किसी टीम ने 300+ के टारगेट को चेज कर दिखाया. हालांकि, जेमिमा की इस पारी का तारीफ सिर्फ भारत में नहीं हो रही है. पूरी दुनिया में वो चर्चा का केंद्र बनी हुईं हैं. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जेमिमा को लेकर भविष्यवाणी की थी.
'नाम याद रखना...', जेमिमा को लेकर नासिर हुसैन की 7 साल पुरानी भविष्यवाणी हुई सच
वीमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में Jemimah Rodrigues की सेंचुरी के दम पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. इसके बाद से जेमिमा को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर Naseer Hussain की एक भविष्यवाणी काफी वायरल हो रही है.


जेमिमा ने इस स्टेज पर अपने इस प्रदर्शन से अपने क्रिटिक्स को शांत करा दिया है. जेमिमा ने 2018 में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया था. लेकिन, इसके बाद से पिछले 7 सालों में वह टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करती नजर आई हैं. 2022 वर्ल्ड कप में भी वह टीम में जगह नहीं बना पाई थीं. वही, इस बार भी शुरुआती मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद अब जेमिमा ने अपनी फॉर्म और टीम में अपनी परमानेंट जगह लगभग ढूंढ ली है. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने जेमिमा को लेकर जो भविष्यवाणी 7 साल पहले की थी, वो अब सच होती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें : ‘इनिंग्स ऑफ द लाइफटाइम’, जेमिमा की ऐतिहासिक पारी की मुरीद हुई ऑस्ट्रेलियन मीडिया
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन 2018 में भारत आए थे. तब जेमिमा ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू ही किया था. इस दौरान पूर्व कप्तान ने जेमिमा को कुछ थ्रो डाउन फेंके थे. जेमिमा के स्किल्स को देखकर वह इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने तुरंत उन्हें लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी कर दिया था. नासिर ने लिखा था,
नाम याद रखिएगा… जेमिमा रोड्रिग्स...मैंने कुछ थ्रो डाउन उनके साथ किए… वो इंडिया के लिए स्टार बनने वाली हैं.
उनका ये ट्वीट जेमिमा की इस ऐतिहासिक पारी के बाद वायरल हो रहा है. खुद आईसीसी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है.
जेमिमा ने इस ऐतिहासिक पारी को खेलने के बाद कहा था, ‘मैंने ये पारी अपने 100 के लिए नहीं खेली थी.’ 25 साल की प्लेयर ने मैच के दौरान न ही हाफ सेंचुरी के बाद और न ही सेंचुरी के बाद उसे सेलिब्रेट किया. लेकिन, टीम जैसे ही मुकाबला जीती, वो भावुक हो गईं. उन्होंने बताया कि जब वो बैटिंग करने जा रही थीं, तब उनके दिमाग में सिर्फ एक बात थी. उन्होंने बताया,
मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि मैं अपनी सेंचुरी के लिए नहीं खेली. न ही नंबर तीन पर अपनी जगह के लिए ये पारी खेली. मैंने ये पारी ये श्याेर करने के लिए खेली कि हम मुकाबला जीते. मैं टीम इंडिया को जीतते देखना चाहती थी और यही मेरा मोटिवेशन था.
2 नवंबर को वीमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका पहली बार खिताब जीतने के लिए उतरेगी. इससे पहले, 1973 में शुरू हुए वर्ल्ड कप में अब तक हुए 12 वर्ल्ड कप में 7 बार ऑस्ट्रेलिया, 4 बार इंग्लैंड और एक बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है.
वीडियो: जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रन बनाएं, उनकी ये कहानी ज़रूर जानिए













.webp)




.webp)



.webp)