The Lallantop
Logo

किस वजह से आरुषि मर्डर केस में हाईकोर्ट ने तलवार दंपती को छोड़ा?

सीबीआई कोर्ट से उम्रकैद की सजा मिलने के बाद हाईकोर्ट पहुंचे थे तलवार दंपती.

आरुषि-हेमराज डबल मर्डर में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए तलवार दंपति को बरी कर दिया है. कोर्ट ने तलवार दंपति को बेनिफिट ऑफ डाउट का फायदा दिया है. कोर्ट का कहना था मामले में सीबीआई को तलवार दंपति के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं. कोर्ट ने सीबीआई जांच में भी कई तरह की खामियां पाईं. कोर्ट ने इसमें वही रुख अपनाया कि चाहे 100 दोषी छूट जाएं मगर एक निर्दोष नहीं फंसना चाहिए. दोनों की उम्रकैद की सजा को खारिज कर दिया गया है.