The Lallantop

श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल का नाम 35 प्लेयर में भी नहीं, अबकी बार ये नए चेहरे जाएंगे इंग्लैंड!

IND VS ENG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारतीय टीम के इंग्लैड दौरे की तैयारी में जुट गया है. बोर्ड ने England Tour के लिए 35 प्लेयर्स का एक पूल तैयार किया है. इस लिस्ट में कई नए नाम भी हैं.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट आया है. (एक्स, इंडिया टुडे)

IPL 2025 खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे (England tour) पर जाने वाली है. वहां टीम को पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. BCCI ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. बोर्ड ने इंग्लैड दौरे और उससे पहले होने वाले इंडिया 'ए' टूर के लिए करीब 35 प्लेयर्स का एक पूल तैयार किया है. 

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा का नाम टेस्ट टीम और इंडिया ए के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 35 खिलाड़ियों में शामिल हैं. इससे पहले टेस्ट टीम में उनकी जगह को लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं. लेकिन बोर्ड इतने अहम दौरे से पहले रोहित को कप्तानी से हटाने के मूड में नहीं दिख रहा है.

पाटीदार और नायर को मिल सकता है मौका

बोर्ड ने इंग्लैड दौरे की तैयारी शुरू कर दी है. मई के दूसरे सप्ताह तक सेलेक्टर्स टीम का एलान कर सकते हैं. उनके लिए सबसे बड़ा सिरदर्द मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 और 6 पर सेटल बैटर ढूंढना है. सेलेक्टर्स इस कमी को पूरा करने के लिए रजत पाटीदार और करुण नायर के नाम पर विचार कर रहे हैं. इंडिया 'ए' की सीरीज में इनको आजमाया जा सकता है. जो कि 25 मई को आईपीएल खत्म होने के एक सप्ताह के भीतर शुरू होगी. सबसे दिलचस्प बात ये है कि श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को 35 शॉर्टलिस्ट प्लेयर की सूची में जगह नहीं मिली है.

Advertisement

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 

रोहित के दौरे पर जाने की संभावना काफी ज्यादा है. बोर्ड को लगता है कि सीरीज के दौरान एक मजबूत कैप्टन की जरूरत होगी. क्योंकि ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह ही आसान नहीं रहने वाली है. मिडिल ऑर्डर में टीम मैनेजमेंट ने सरफराज खान पर बहुत भरोसा नहीं दिखाया है. वहीं नायर और पाटीदार रेड बॉल के अनुभवी प्लेयर हैं. और अच्छी फॉर्म में हैं. संभावना जताई जा रही है कि उनमें से कम से कम एक को भारतीय 'ए' टीम में जगह मिलेगी.

ये भी पढ़ें - 'मुझे नहीं पता, अगला मैच खेलूंगा या नहीं', IPL से रिटायरमेंट पर धोनी का जवाब सुन फैंस टेंशन में

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि श्रेयस अय्यर पर अभी अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है. अय्यर को पिछले साल खराब फॉर्म के चलते टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके अलावा टेस्ट सीरीज में तीसरे ओपनर के लिए साई सुदर्शन के नाम पर विचार किया जा रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा. और इस सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई को खेला जाएगा. 

वीडियो: IPL 2025: तो इसलिए सबके चहेते हैं श्रेयस अय्यर

Advertisement