इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) ने तहलका मचा दिया. राजस्थान रॉयल्स (RR) के इस नन्हे बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी ठोक कर इतिहास रच दिया. 14 साल 32 दिन की उम्र में वो T20 क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. लेकिन इस धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद शुरू हुआ एक नया बखेड़ा. पूर्व बॉक्सर और ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह ने क्रिकेट में उम्र फ्रॉड का मुद्दा उठाकर सबको चौंका दिया है. इंटरनेट पर हंगामा मचा है कि क्या विजेंदर (Vijender Singh) का इशारा वैभव सूर्यवंशी की ओर है? पूरा माजरा क्या है, विस्तार से बताते हैं.
वैभव सूर्यवंशी के लिए विजेंदर सिंह से 'बॉक्सिंग' करने लगे फैन्स, छोटी उम्र पर तंज किया था
2008 में देश के लिए बॉक्सिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाले Vijender Singh ने एज फ्रॉड को लेकर पोस्ट किया. लेकिन लोगों ने उन्हें ही लपेट लिया.

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने 30 अप्रैल 2025 को X पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा. लिखा,
‘भाई आज उम्र छोटी करके क्रिकेट में भी खेलने लगे.’
विजेंदर ने भले ही किसी का नाम ना लिखा हो लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स से ज्यादा समझदार कौन होता है! यूजर्स उनका इशारा समझ गए. वीजेंदर के इस पोस्ट को वैभव सूर्यवंशी के साथ जोड़ा जाने लगा. पियानो मास्टर्स के नाम के अकाउंट ने लिखा,
विजेंदर शायद यही वजह कि तुम गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए. खुद से ज्यादा दूसरे पर ध्यान देते हो. वो भी एक छोटे बच्चे की जो कि तुम्हारी फील्ड का भी नहीं है. शायद तुम उस फील्ड में जा भी नहीं सकते कभी.
एके पांडे नाम के यूजर ने लिखा,
उम्र नहीं, टैलेंट देखो.
लव दिस लाइफ नाम के यूजर ने लिखा,
आपको ऐेसे टैलेंट पर गर्व महसूस करना चाहिए. ऐसे कमेंट्स दे के आप देश के युवा का मनोबल गिरा रहे हो. बॉक्सर विजेंदर आपको एक रोल मॉडल होना चाहिए.
विक्रमजीत नाम के यूजर ने लिखा,
बॉक्सर विजेंदर सिंह प्रतिभा की इज्जत करो. आप एक युवा क्रिकेटर पर सवाल कर रहे हैं.
वीजेंदर ने जवाब भी दिया
सोशल मीडिया पर वीजेंदर का ये पोस्ट जब वायरल हुआ तो उनका भी जवाब आया. ट्रोलिंग के बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया. वीजेंदर ने लिखा,
सच्ची कहना सुखी रहना.
अब ये मामला आगे कितना बढ़ेगा ये तो आने वाले दिनों में सामने आएगा. लेकिन बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव की कहानी 5 साल की उम्र से शुरू हुई थी. 1.1 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा था. राहुल द्रविड़ जैसे कोच उनकी देखरेख कर रहे हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि क्या ये चमकता सितारा उम्र के विवाद में फंस जाएगा? फिलहाल, क्रिकेट फैंस की नजर BCCI के अगले कदम पर है.
वीडियो: IPL 2025 की पहली हैट्रिक, चहल ने चेन्नई को गजब लपेटा