कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) का एक वीडियो वायरल है. इसमें कुलदीप, रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ते दिख रहे हैं. और रिंकू गु्स्से में उनको कुछ कहते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स इसको लेकर खूब गदर काट रहे हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इन दोनों प्लेयर्स का एक और वीडियो जारी किया है. जिसमें दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
रिंकू सिंह-कुलदीप यादव का नया वीडियो सामने आया, थप्पड़ के बाद ये भी हुआ था!
KKR और Delhi Capitals के मैच के बाद Kuldeep Yadav और Rinku Singh का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुलदीप लाइव टीवी पर KKR के बैटर रिंकू को दो बार थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं. अब Delhi Capitals ने दोनों प्लेयर का एक और वीडियो शेयर किया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने एक्स हैंडल से ये वीडियो शेयर किया है. जिसका कैप्शन है, ओनली प्यार. (Only Pyar). इस वीडियो में कुलदीप और रिंकू, साथ में मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. इसमें रिंकू कुलदीप को लव का जेस्चर रिएक्ट करना सिखा रहे हैं. वीडियो में रिंकू बताते हैं कि लव रिएक्ट कर दो. कुलदीप पूछते हैं, कैसे करते हैं? फिर रिंकू हाथ के इशारे से उनको बताते हैं, अरे ऐसे किया था ना, ऐसे करो. फिर आखिर में रिंकू कहते हैं. 'लव इच अदर'(हम एक दूसरे को प्यार करते हैं.)
वीडियो देखकर लग रहा है कि ये वीडियो थप्पड़ कांड के बाद का है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने थप्पड़ वाला वीडियो वायरल होने के बाद ही इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पेज से पोस्ट किया है.
इससे पहले KKR और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मैच के बाद कुलदीप और रिंकू का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुलदीप यादव लाइव टीवी पर KKR के बैटर रिंकू सिंह को दो बार थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में कुलदीप, रिंकू के साथ कुछ और प्लेयर बातचीत और मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं. फिर अचानक कुलदीप ने मजाक में रिंकू को थप्पड़ मार दिया. लेकिन रिंकू को यह अच्छा नहीं लगा. वह थोड़े हैरान और शर्मिंदा दिखे. इसके बाद कुलदीप ने उन्हें फिर से थप्पड़ मारा. इस बार रिंकू झल्ला गए. और उन्होंने गुस्से में कुलदीप यादव को कुछ बोला भी.
इस वीडियो क्लिप में ऑडियो नहीं है, इसलिए कुलदीप की इस हरकत के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स कुलदीप की इस हरकत पर नाराजगी जताई है.
वीडियो: 'पिता ऑटोड्राइवर'.. MI के स्पिनर विग्नेश पुथुर की कहानी, अपने आइडल कुलदीप यादव से क्या सीखा?