मध्य प्रदेश के भोपाल से BJP सांसद आलोक शर्मा ने एक बयान में कहा कि ‘लव जिहाद करने वालो की नसबंदी' करा देनी चाहिए. BJP सांसद का ये बयान भोपाल रेप केस को लेकर हो रही चर्चा के बीच आया है. आरोप है कि कुछ युवकों ने कथित तौर पर अपनी पहचान छिपा कर हिंदू लड़कियों का रेप किया, और उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लोग उनको कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.
'लव जिहाद वालों की नसबंदी कर दो', BJP सांसद ने बुलडोजर की चेतावनी भी दी
भोपाल से BJP सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल रेप केस को लेकर हो रही चर्चा के बीच ये बयान दिया है. आरोप है कि कुछ युवकों ने कथित तौर पर अपनी पहचान छिपा कर हिंदू लड़कियों का रेप किया, और उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की.

इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस कमिश्नर ने SIT बनाकर जांच शुरू कर दी है. इसी बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. इसी सिलसिले में 1 मई को बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा,
“भोपाल में लव जिहाद की एक घटना से समाज परेशान है. कुछ लोग हिंदू नाम और रीति-रिवाज अपनाकर हिंदू लड़कियों को बहलाते हैं, मॉल-रेस्तरां ले जाते हैं और उन पर धर्म बदलने के लिए दबाव डाला जाता हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, नाम सार्वजनिक करने चाहिए, बुलडोजर चलाना चाहिए और कानून को कड़ाई से लागू करना चाहिए."
आलोक शर्मा ने आगे कहा,
"अगर यह काम नहीं करता, तो ऐसे लोगों की नसबंदी तक की जानी चाहिए. यह मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी. लोकसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाया जाएगा, क्योंकि देश के कई शहरों में ऐसे संस्थान और लोग सक्रिय हैं जो धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. प्रदेश बदल रहा है, और हम जनता के हक के लिए लड़ते रहेंगे. और आने वाले समय में भोपाल का बेटा सड़कों पर भोपाल के हक की लड़ाई लड़ता दिखेगा.”
हाल के दिनों में सांसद आलोक शर्मा ने इस मामले को लेकर कई बयान दिए हैं. दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 30 अप्रैल को भोपाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद ने कहा था, “धर्मांतरण एक गंभीर मुद्दा है. हमें ऐसे लोगों को सीधे सजा देने का संकल्प लेना होगा. मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ है.”
वहीं भोपाल से ही कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जो लोग इस तरह के अपराध करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मैं पहले भी इसके पक्ष में था और आज भी हूं.”
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी बेटी को जाति या धर्म के आधार पर नहीं आंकना चाहिए. बेटी किसी की भी हो, हमें उसे अपनी बेटी मानना चाहिए.
वीडियो: जाति जनगणना पर सरकार के सपोर्ट में आए Asaddudin Owaisi?