The Lallantop
Logo

फ़िल्म 3 इडियट्स में आमिर खान ने जिनका रोल किया था वो सोनम वांगचुक हैं

असल जिंदगी के फुंसुक वांगड़ू को एशिया का नोबेल पुरस्कार मिल गया है

Advertisement
राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ जिसमें आमिर खान ने लद्दाख में रहने वाले फुंसुक वांगड़ू का किरदार निभाया था. जिस शख्स से आमिर का किरदार प्रेरित था उनका नाम है सोनम वांगचुक. लद्दाख में रहकर एक खास तरह का स्कूल चलाने वाले वांगचुक को इस साल का रमन मैग्सेसे अवॉर्ड दिया गया है. इंडिया में सोनम के अलावा मुंबई में रहने वाले डॉ. भारत वाटवाणी को भी ये अवॉर्ड मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement