युवराज सिंह (Yuvraj Singh). इंडियन क्रिकेट का एक बड़ा नाम. यह वह खिलाड़ी है जिसने भारत को एक नहीं बल्कि दो-दो वर्ल्ड जिताने में अहम भूमिका निभाई है. टीम इंडिया का सिक्सर किंग, जो जब भी मैदान पर आता फैंस का मनोरंजन करता. युवराज ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया. वो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे क्रिकेटर्स के मेंटॉर भी हैं. लेकिन युवराज अपने बेटे के लिए वैसी सोच नहीं रखते हैं. वो नहीं चाहते हैं कि उनका बेटा क्रिकेट की दुनिया में आए.
अभिषेक शर्मा को तैयार करने वाले युवराज सिंह बोले, 'बेटे को क्रिकेटर नहीं बनाना चाहता'
युवराज सिंह ने साल 2016 में शादी की थी. साल 2022 में उनके बेटे ओरियन का जन्म हुआ जो कि फिलहाल बस तीन साल का है.

युवराज सिंह के बेटे ओरियन का जन्म 2022 में हुआ. वह फिलहाल केवल तीन साल के हैं.
मुझे खेलता देख ओरियन क्रिकेट का शौक लग गया है. जब भी मैं उसे देखता हूं, तो वह कहता है कि उसे मेरे साथ क्रिकेट खेलना है. और मैं कहता हूं कि नहीं, मैं नहीं चाहता कि आप क्रिकेट खेलें. मैं यह उससे नहीं कहता, बल्कि खुद से कह रहा होता हूं.
युवराज की इच्छा भले ही यह है कि उनका बेटा क्रिकेट न खेले, लेकिन अगर उनका बेटा क्रिकेट की दुनिया में जाना चाहेगा तो वह उसका साथ देंगे. युवराज आगे कहते हैं,
"मैं निश्चित रूप से नहीं चाहता कि वह क्रिकेट खेले, लेकिन अगर वह खेलना चाहता है तो मैं उसका समर्थन करूंगा. मुझे लगता है कि एक बच्चे के रूप में उस पर बहुत अधिक दबाव होगा. आज के समय में क्रिकेट खेलने वाले हर बच्चे की तुलना उसके पिता से की जाती है. मुझे लगता है कि यह बहुत गलत है. क्योंकि हर किसी में एक जैसा टैलेंट नहीं हो सकता. किसी में होगा, किसी में नहीं होगा. किसी में किसी और चीज का टैलेंट होगा. लेकिन अगर वह खेलना चाहेगा, तो मैं निश्चित रूप से उसका समर्थन करूंगा."
यह भी पढ़ें - KKR के मैच में 'बैन' पर हर्षा भोगले बोले, कॉमेंट्री न करने की 'अपनी' वजह बता दी!
युवराज सिंह ने हमेशा कहा है कि क्रिकेट से उनका लव-हेट रिलेशनशिप रहा है. वह इस खेल से नफरत भी करते हैं और प्यार भी. प्यार इसलिए क्योंकि इस खेल ने उन्हें बहुत कुछ दिया. वहीं, नफरत इसलिए क्योंकि इस खेल ने उनसे बहुत कुछ लिया भी. क्रिकेट के कारण उन्हें बहुत से त्याग करने पड़े क्योंकि उनके पिता बहुत सख्त हैं.
वीडियो: अभिषेक नायर को किसने हटवाया? क्या गौतम गंभीर ने अभिषेक को हटवाया?