दिलीप ट्रॉफी. वेस्ट ज़ोन और साउथ ज़ोन के बीच खेले गए मुकाबले को वेस्ट ज़ोन ने 294 रन से जीत लिया है. वेस्ट ज़ोन के लिए इस जीत में सबसे अहम योगदान यशस्वी जायसवाल का रहा. यशस्वी ने दूसरी पारी में बेहतरीन 265 रन बनाए. इस पारी के लिए उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
डबल सेंचुरी मारने वाले यशस्वी को कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बीच मैदान सही सीख दे दी!
दोबारा ये गलती नहीं दोहराएंगे यशस्वी.

लेकिन अब यशस्वी की इस पारी से ज्यादा चर्चा मैदान पर दिखाए उनके रवैये की हो रही है. दरअसल, साउथ ज़ोन की दूसरी पारी में यशस्वी दूसरी टीम के बल्लेबाज को खूब स्लेज़ कर रहे थे. एक बार वॉर्निंग मिलने के बाद भी वो ऐसा करते रहे. जिसके बाद उनकी ही टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया.
आपको बताएं, मैच के आखिरी दिन जब साउथ ज़ोन के रवि तेजा और साई किशोर बल्लेबाजी कर रहे थे, उस दौरानय यशस्वी जायसवाल लगातार रवि तेजा पर कमेंट्स कर रहे थे. रवि ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद वेस्ट ज़ोन और यशस्वी के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उनको समझाया.
कप्तान से वॉर्निंग मिलने के बाद भी यशस्वी लगातार रवि को स्लेज़ करते रहे. रवि ने फिर इसकी शिकायत की और ये देखकर रहाणे चुपचाप यशस्वी के पास गए और उनसे फील्ड छोड़ने के लिए कह दिया. यशस्वी के बाहर जाने के बाद वेस्ट ज़ोन ने 10 खिलाड़ियों के साथ ही गेम को जारी रखने का फैसला किया.
हालांकि, क़रीबन 15 ओवर के बाद, 65वें ओवर में यशस्वी मैदान पर वापस आ गए थे.
कोयम्बटूर में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में वेस्ट ज़ोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में वेस्ट ज़ोन के टॉप तीन बैटर्स यशस्वी जायसवाल, प्रियांक पांचाल और अजिंक्य रहाणे 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे. हेत पटेल के 98 और जयदेव उनादकट के 47 रन के दम पर टीम ने पहली पारी में 270 रन बनाए थे.
इस स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ ज़ोन की शुरूआत इससे थोड़ी ही बेहतर हुई. ओपनर मयंक अग्रवाल कुल नौ रन बनाकर पविलियन लौट गए. इनके जाने के बाद बाबा इंद्रजीत के शतक और मनीष पांडे के 48 रन के दम पर टीम ने 327 रन बनाए. इसके बाद वेस्ट ज़ोन के लिए दूसरी पारी शानदार रही.
टीम के लिए यशस्वी जयसवाल ने 265 और सरफ़राज़ खान ने 127 रन की पारियां खेली. टीम ने अपनी दूसरी पारी में 585 रन बनाए. जवाब में साउथ ज़ोन दूसरी पारी में कुल 234 रन ही बना पाया. और वेस्ट ज़ोन ने ये मुकाबला 294 रन से जीत लिया.
जय शाह ऐसे ही BCCI सचिव पद पर नहीं बैठ गए