The Lallantop
Advertisement

'चोरी की और लाखों ठगे...' यौन शोषण के आरोपों पर यश दयाल ने तोड़ी चुप्पी

Yash Dayal ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. क्रिकेटर ने प्रयागराज पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए महिला के खिलाफ FIR की मांग की है.

Advertisement
Yash Dayal, Sexual Exploitation Charge, RCB bowler
यश दयाल ने तोड़ी अपनी चुप्पी (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
9 जुलाई 2025 (Published: 05:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेटर यश दयाल (Yash Dayal) ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. दयाल ने महिला पर ही उनसे पैसे हड़पने के आरोप लगाए हैं और प्रयागराज पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए महिला के खिलाफ FIR की मांग की है.

NDTV में छपी खबर के मुताबिक, दयाल ने प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए महिला पर iPhone और लैपटॉप चोरी करने का आरोप लगाया है. शिकायत में दयाल ने बताया है कि उनकी मुलाकात इस महिला से 2021 में इंस्टाग्राम पर हुई थी, जिसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. दयाल का दावा है कि महिला ने खुद और अपने परिवार के इलाज के नाम पर उनसे लाखों रुपये उधार लिए. उसने पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं लौटाया.

दयाल के मुताबिक, महिला ने शॉपिंग के लिए भी कई बार उससे पैसे लिए और उनके पास इन सभी बातों के सबूत मौजूद हैं. शिकायत में यश दयाल ने महिला के साथ-साथ उनके परिवार के दो सदस्यों और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज करने की मांग की है. 8 जुलाई को यश दयाल पर यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोप में FIR दर्ज हुई. महिला ने 21 जून को मुख्यमंत्री के ऑनलाइन शिकायत पोर्टल IGRS के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी. शुरुआती जांच के बाद इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: 'गिलक्रिस्ट से बेहतर हैं ऋषभ पंत', अश्विन ने इसकी वजह भी बताई है

महिला ने क्या आरोप लगाए?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाज़ियाबाद की रहने वाली महिला ने क्रिकेटर यश दयाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का दावा है कि उसकी पहली मुलाकात यश दयाल से 2019 में सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और रिश्ता आगे बढ़ता गया.

महिला का आरोप है कि यश ने उससे शादी का वादा किया और इसी भरोसे पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने. इस दौरान यश उसे बेंगलुरु, दिल्ली और प्रयागराज भी लेकर गया. पीड़िता का कहना है कि जब भी उसने शादी की बात की, तो यश ने अपने करियर में सेटल होने तक इंतज़ार करने के लिए कहा. लेकिन फिर क्रिकेटर ने बात करना बंद कर दिया, सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया और आखिर में शादी करने से इनकार कर दिया.

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि रिलेशनशिप के दौरान यश ने उससे पैसे लिए और उसका अन्य महिलाओं से भी रिश्ता था. उसके पास इस रिश्ते से जुड़ी कई रिकॉर्डिंग्स, चैट्स, वीडियो कॉल्स और तस्वीरें मौजूद हैं, जो उसके दावों की पुष्टि करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने पहले भी सोशल मीडिया पर यूपी के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी. एक पोस्ट में उसने यश दयाल के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी और पूरे रिश्ते की डिटेल्स बताई थीं.

वीडियो: 'शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण...', क्रिकेटर यश दयाल पर गंभीर आरोप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement