The Lallantop

WTC Table Update: एडिलेड में हारी, अब फ़ाइनल कैसे खेलेगी टीम इंडिया?

एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा की टीम हार गई. इस हार के साथ ही इनके WTC Final 2025 में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है. भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने अब WTC Table के टॉप पर कब्जा जमा लिया है.

post-main-image
एडिलेड में बुरी तरह हारा भारत (AP)

एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट खत्म हो चुका है. भारतीय टीम ने इसे दस विकेट से गंवाया. 8 दिसंबर, संडे को खत्म हुए इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल (WTC Table) में बड़ा बदलाव देखने को मिला. टीम इंडिया को इस बड़ी हार से नुकसान हुआ है. जबकि ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए यहां से खुशी की ख़बर आ रही है.

इस हार के बाद भारतीय टीम अब टेबल में पहले से तीसरे नंबर पर आ गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टॉप पोजिशन पर कब्जा जमा लिया है. साउथ अफ़्रीका की टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है. वेलिंगटन में मिली हार के बाद न्यूज़ीलैंड वाले इस रेस से बाहर हो चुके हैं. जबकि उन्हें बाहर करने वाली इंग्लैंड की टीम तो WTC का लोड ही नहीं लेती. उनके कप्तान बेन स्टोक्स इसे खुलकर कन्फ़्यूजिंग बता चुके हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित का आलोचकों को स्पष्ट जवाब- जसप्रीत बुमराह इंडियन टीम के इकलौते बोलर नहीं हैं

एडिलेड में भारतीय टीम पूरी तरह से पस्त रही. ट्रेविस हेड की सेंचुरी, स्टार्क और पैट कमिंस के फ़ाइव विकेट हॉल्स ने भारतीय टीम को आसानी से हरा दिया. पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ 1-1 से बराबर हो चुकी है. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम 60.71 परसेंटाइल के साथ टेबल के टॉप पर पहुंच गई है.

जबकि भारतीय टीम के 57.29 परसेंटाइल हैं. टीम इंडिया को फ़ाइनल में जाने के लिए अब बहुत मेहनत करनी होगी. रोहित शर्मा की टीम को अब अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे. साथ ही दुआ करनी होगी कि श्रीलंका वाले साउथ अफ़्रीका को हरा दें. जिससे उनके दूसरे नंबर की पोजिशन को झटका लगे. अभी साउथ अफ़्रीका के परसेंटाइल 59.26 हैं.

चौथे नंबर की टीम श्रीलंका के परसेंटाइल पूरे 50 हैं. जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम वेलिंगटन हारने के बाद 44.23 परसेंटाइल के साथ छठे नंबर पर खिसक गई है. जबकि इंग्लैंड थोड़े सुधार के साथ पांचवें स्थान पर है. इनके परसेंटाइल 45.24 हैं. ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले, भारतीय टीम ने टॉप पोजिशन पर अच्छी लीड बना रखी थी. लेकिन इस टूर से पहले ये लोग अपने घर में न्यूज़ीलैंड से बुरी तरह हार गए. भारतीय टीम को तीन टेस्ट की सीरीज़ में 3-0 से हार मिली.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक भी बार न्यूज़ीलैंड को टक्कर नहीं दे पाई. लग ही नहीं रहा था कि ये सीरीज़ भारत में खेली जा रही हो. न्यूज़ीलैंड ने बड़े आराम से सीरीज़ अपने नाम कर ली. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची. जहां जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में इन्होंने पर्थ टेस्ट बहुत आसानी से जीता. पहली पारी में 150 रन पर सिमटने के बाद, भारत ने इस टेस्ट को 295 रन से अपने नाम किया. बोलर्स के साथ दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने भी कमाल किया.

ऑस्ट्रेलिया को हर मोर्चे पर पछाड़ा. लेकिन फिर रोहित शर्मा लौटे और उनकी कप्तानी में भारत एडिलेड टेस्ट बुरी तरह हारा. भारतीय बल्लेबाजी दोनों पारियों में पस्त रही. जबकि बोलर्स को ट्रेविस हेड ने कूट डाला. इस हार के बाद अब टीम ब्रिसबन टेस्ट की तैयारी में लग गई है.

वीडियो: रोहित ने बताया कि मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं बुला रही इंडियन क्रिकेट टीम?