The Lallantop

रहाणे की लॉटरी निकली, IPL में फोड़ने के बाद मिली टीम इंडिया में जगह, खेलेंगे सीधा फाइनल!

WTC फाइनल में किसे मिली भारतीय टीम में जगह, कौन बाहर?

Advertisement
post-main-image
रहाणे की भारतीय टेस्ट टीम में हुई वापसी (AP/AFP)

भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी हुई है. रहाणे को पिछले साल साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. हालांकि इस साल पहले डोमेस्टिक और अब IPL में वो धमाल मचा रहे हैं. जिसके बाद उन्हें मिडल ऑर्डर संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच ओवल (लंदन) में खेला जाएगा. जहां भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम से होगा. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी. वहीं खराब फॉर्म में जूझ रहे केएल राहुल टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं.

Advertisement

करीब एक साल से टेस्ट टीम से बाहर रहाणे ने इसी साल दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में उन्होंने तीन शतक, जबकि रणजी ट्रॉफी में एक दोहरा शतक लगाया था. इन दोनों टूर्नामेंट को मिलाकर रहाणे ने कुल 634 रन बनाए थे. आईपीएल में तो वो लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं. 4 मैचों में दो फिफ्टी मार चुके हैं.

भरत अंदर, किशन बाहर

वहीं इस टीम में रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा बतौर ओपनर शुभमन गिल शामिल हैं. जबकि मिडल ऑर्डर में रहाणे के अलावा विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा हैं. वहीं टीम में विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत ने अपनी जगह बरकरार रखी है. भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी इंडियन टीम का हिस्सा थे. जबकि युवा खिलाड़ी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को इस टीम में जगह नहीं दी गई है.

टीम में ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है. जो स्पिनर की भूमिका भी निभाएंगे. वहीं इस टीम में पांच फास्ट बोलर को जगह दी गई है. जिसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट का नाम शामिल है.

बताते चलें कि भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल किया था. इस दौरान टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैच की सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम किया था.

Advertisement
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट

वीडियो: धोनी रिव्यू सिस्टम KKR के खिलाफ भी कमाल कर दिया

Advertisement