The Lallantop

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कौन बना बेस्ट फील्डर? अनाउंसमेंट का तरीका देख दिन बन जाएगा

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में केएल राहुल बेस्ट फील्डर बने. LED लाइट के जरिए राहुल के नाम का अनाउंसमेंट किया गया.

post-main-image
खास अंदाज में हुई बेस्ट फील्डर की घोषणा (Twitter/BCCI)

वर्ल्ड कप 2023 (World cup) में इंडियन टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है. छह मैच में छह जीत के साथ. इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को हुए मैच को इंडियन टीम ने आसानी से जीत लिया. पूरे 100 रन से. अब बारी थी BCCI की तरफ से शेयर किए जाने वाले उस मजेदार वीडियो की, जिसका इंतजार हमेशा फ़ैन्स को रहता है. बेस्ट फील्डर (Best Fielder) वाला. कभी स्पाइडर कैम से तो कभी बिग स्क्रीन के जरिए प्लेयर का नाम अनाउंस किया जा चुका है. और हर बार की तरह इस बार भी बेहद अलग अंदाज में बेस्ट फील्डर के नाम का अनाउंसमेंट किया गया. अवॉर्ड मिला केएल राहुल (KL Rahul) को.

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी इंडियन टीम की फील्डिंग काफी शानदार रही. कुछ एक छोटी गलतियों को छोड़कर. और इस वजह से बेस्ट फील्डर को लेकर इस बार भी कई दावेदार रहे. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक. आखिरकार ये अवॉर्ड गया विकेटकीपर केएल राहुल के नाम. उन्होंने इंग्लैंड की पारी का इकलौता कैच लिया. साथ ही उन्होंने एक स्टंपिंग भी की. बाकी के सारे प्लेयर्स या तो बोल्ड नहीं तो फिर LBW आउट हुए.

शुरुआती 5 मैचों में विराट कोहली, शार्दूल ठाकुर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर ये मेडल जीत चुके हैं. यानी राहुल को ये अवॉर्ड दूसरी बार मिला है. इससे पहले उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बेस्ट फील्डर चुना गया था.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी से भी! अब कोच इस बात पर पूर्व कप्तान से भिड़ गए

LED लाइट के जरिए अनाउंसमेंट

मैच के अगले दिन यानी 30 अक्टूबर को BCCI ने आखिरकार वो वीडियो रीलीज़ किया. जिसमें हर बार की तरह ड्रेसिंग रूम में टी दिलीप प्लेयर्स की पहले तो तारीफ करते हुए दिखे. फिर उनको लेकर गए ग्राउंड की तरफ. मैदान पर फ्लड लाइट जली हुई थी. प्लेयर्स के पहुंचते ही फ्लड लाइट बंद हुई और LED लाइट के जरिए राहुल के नाम का अनाउंसमेंट किया गया. पिछले बार के मेडलिस्ट श्रेयश अय्यर ने उन्हें मेडल पहनाया. पूरी टीम ने इस अवॉर्ड को सेलिब्रेट किया. वीडियो के दौरान इंडियन प्लेयर्स ने बच्चों की तरह जोर-जोर से तालियां बजाईं.

मैच में क्या हुआ?

अब मैच के बारे में जान लीजिए. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. फैसला सही साबित हुआ. क्रिस वोक्स ने शुभमन गिल को चलता किया, और विराट कोहली डक पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर भी नहीं चले. इसके बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी को संभाला और 91 रन की पार्टनरशिप बनाई. रोहित 87 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेल भारत को 229 रन के स्कोर तक पहुंचाया.

जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. 30 रन पर डेविड मलान के तौर पर टीम को पहला झटका लगा. यहां से इंग्लैंड के विकेट्स का पतझड़ लग गया. जो रूट और बेन स्टोक्स तो खाता तक नहीं खोल पाए. आगे भी कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और ये पारी लड़खड़ाते हुए 129 पर ख़त्म हुई. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव को दो और जडेजा को एक विकेट मिला. इंडियन टीम इस मुकाबले को जीतकर लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. टीम 12 प्वाइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर है.

वीडियो: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में अवॉर्ड जीतने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा ?