The Lallantop
Advertisement

इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी से भी! अब कोच इस बात पर पूर्व कप्तान से भिड़ गए

इंग्लैंड ODI World cup की सेमीफाइनल की रेस से बाहर है. टीम इंडिंया से हारने के बाद इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम 6 में से 5 मुकाबले हार चुकी है.

Advertisement
eoin morgan, matthew mott, world cup
इंग्लैंड पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
30 अक्तूबर 2023 (Updated: 30 अक्तूबर 2023, 11:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket team) में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पहले तो टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World cup) की सेमीफाइनल की से बाहर हो गई और अब टीम पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद टीम की काफी आलोचना हो रही है. इसी बीच इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन को लेकर टीम के कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) और पूर्व कप्तान ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) आमने-सामने आ गए हैं.

दरअसल इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें से टीम को सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है. ऐसे में इंडिया के खिलाफ मैच से पहले ओएन मॉर्गन ने टीम को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,

''मैंने कभी ऐसी स्पोर्ट्स टीम नहीं देखी है, जिसका प्रदर्शन इंग्लैंड की इस टीम जैसा खराब रहा हो. टीम के भीतर कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर है. मैच के दौरान टीम जिस तरीके से खेल रही है और मैच हार रही है, वो निश्चित तौर पर ड्रेसिंग रूम के भीतर के मनोबल और आत्मविश्वास पर सवाल उठाता है."

इंग्लैंड के कोच ने किया पलटवार

मॉर्गन की इस बात से इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट असहमत नजर आए. उन्होंने कहा कि टीम में सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा,

''मॉर्गन को अपनी राय रखने का अधिकार है. जाहिर तौर पर वो अपने बच्चे के जन्म के कारण कुछ हफ्तों के लिए दूर रहे हैं. वो ड्रेसिंग रूम के अंदर या आसपास नहीं रहे हैं. टीम काफी एकजुट है.''

इंग्लैंड के कोच ने आगे कहा,

‘’लेकिन मैं निश्चित रूप से इसको लेकर उससे बातचीत करूंगा. उनके साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं. इसलिए, अगर वो कुछ ऐसा देख रहे हैं, जो मैं नहीं देख रहा हूं, तो मैं निश्चित रूप से मैं इसको लेकर उनसे बात करूंगा. ‘’

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 तो हाथ से गया, अंग्रेजों की असली 'बेइज्जती' तो अब होने वाली है!

मैच में क्या हुआ?

अब भारत के खिलाफ मैच के बारे में जान लीजिए. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. फैसला सही साबित हुआ. क्रिस वोक्स ने शुभमन गिल को चलता किया, और विराट कोहली डक पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर भी नहीं चले. इसके बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी को संभाला और 91 रन की पार्टनरशिप बनाई. रोहित 87 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेल भारत को 229 रन के स्कोर तक पहुंचाया.

जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. 30 रन पर दाविद मलान के तौर पर टीम को पहला झटका लगा. यहां से इंग्लैंड के विकेट्स का पतझड़ लग गया. जो रूट और बेन स्टोक्स तो खाता तक नहीं खोल पाए. आगे भी कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और ये पारी लड़खड़ाते हुए 129 पर ख़त्म हुई. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव को दो और जडेजा को एक विकेट मिला. इंडियन टीम इस मुकाबले को जीतकर लगभग सेमीफाइनल में अपना जगह पक्की कर चुकी है. टीम 12 प्वाइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर है.

वीडियो: भारत बनाम इंग्लैंड मैच में श्रेयर अय्यर क्यों हो रहे हैं भयंकर ट्रोल?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement