The Lallantop

'पता नहीं खेलूंगा या नहीं'... दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की वापसी कराने वाले इस बोलर ने ऐसा क्यों कहा?

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में एक मजबूत स्थिति में थी. जैमी स्मिथ और हैरी ब्रूक 300 से अधिक रन की साझेदारी को आकाशदीप ने तोड़ा और मैच में भारत की वापसी कराई.

Advertisement
post-main-image
आकाशदीप ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लिए थे. (Photo- AP)

बर्मिंघम टेस्ट में भारत के 587 के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 407 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर थोड़ा और ज्यादा हो सकता था, लेकिन भला हो आकाश दीप (Akash Deep) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का. जिन्होंने भारत को इस नुकसान से बचाया. पहली पारी में चार विकेट लेकर आकाश दीप ने भारत की मैच में वापसी कराई. बावजूद इसके आकाश दीप को टीम में अपनी जगह पक्की नजर नहीं आ रही है.

Advertisement
आकाश दीप ने हासिल किए अहम विकेट

आकाश दीप ने पहली पारी में चार विकेट लिए. मैच के दूसरे दिन उन्होंने बेन डकेट और पिछले मैच में शतक लगा चुके ओली पोप को आउट किया. आकाश दीप ने दोनों को खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया. इसके बाद जब जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक की 302 रन की साझेदारी को भी आकाश दीप ने ही तोड़ा. उन्होंने 158 रन बनाने वाले हैरी ब्रूक को बोल्ड मार दिया.

यह भी पढें- जायसवाल के विकेट को लेकर अंपायर से भिड़ गए स्टोक्स, बीच मैदान हुई तगड़ी बहस

Advertisement
आकाश दीप की जगह पक्की नहीं है

इस प्रदर्शन के बाद जब आकाश दीप मीडिया के सामने आए तो उन्होंने साफ किया कि वो नहीं जानते कि सीरीज में कितने मैच खेलेंगे. आकाश दीप ने कहा,  

इस टेस्ट मैच के लिए हमारे पास सिर्फ दो दिन हैं और यह मैच जीतना हमारे लिए बहुत जरूरी है.  इसलिए मैं तीसरे मैच के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा हूं, मेरा मानना ​​है कि मुझे इन दो दिनों में अपनी पूरी एनर्जी लगानी होगी. उसके बाद मैं इस पर विचार करूंगा. टीम तय करेगी कि मैं खेलूंगा या नहीं. यह फैसला टीम करती है. हमें खेल से एक दिन पहले पता चलता है.

आकाश दीप को नहीं मिलते लगातार मौके

आकाश दीप को टीम में लगातार मौके नहीं मिले हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी दो ही टेस्ट खेलने का मौका मिला था. हालांकि आकाश दीप को इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा,

Advertisement

मैं ऐसा नहीं सोचता. मुझे लगता है कि जब टीम को मेरी जरूरत होती है, तो मुझे उसके लिए तैयार रहना चाहिए.  मैं ऐसा नहीं सोचता कि मुझे कंसिस्टेंसी नहीं मिलती. मुझे जो समय मिलता है, मैं उसके लिए तैयारी करता हूं. और जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं उसी मानसिकता के साथ खेलने की कोशिश करता हूं.

आकाश दीप ने अब तक सात टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 15 विकेट हैं. आकाश अब तक वनडे और टी20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं कर पाए हैं.

वीडियो: एजबेस्टन में चमके मोहम्मद सिराज, इंग्लैंड में पहली बार 6 विकेट लेकर किया कमाल

Advertisement